जिले के हसौद में गायत्री परिवार द्वारा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, तैयारियां जोरों पर, 16 नवंबर को यज्ञशाला के भूमि पूजन एवं पंच कुंडीय महायज्ञ में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी, गायत्री परिवार के सदस्य भगत राम साहू ने दी जानकारी


जिले के हसौद में गायत्री परिवार द्वारा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, तैयारियां जोरों पर, 16 नवंबर को यज्ञशाला के भूमि पूजन एवं पंच कुंडीय महायज्ञ में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 09 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन शक्ति जिले के हसौद में होने जा रहा है जिसके लिएभूमि पूजन समारोह दिनांक 16 नवम्बर 2025 दिन-रविवार को परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा, परम वंदनीया माता जी के सुक्ष्म संरक्षण में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु यज्ञशाला का भूमि पूजन समारोह एवं 05 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मुख्य अतिथि तोखन साहू जी ( केन्द्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास भारत सरकार) एवम ओ.पी. चौधरी जी (मा. मंत्री वित्त, आवास, वाणिज्य कर(जी.एस.टी.) छ.ग. शासन) की अध्यक्षता, सुकदेव निर्मलकर (छत्तीसगढ़ जोन प्रभारी शांतिकुंज हरिद्वार) के अति विशिष्ट आतिथ्य,श्रीमती आदर्श वर्मा दीदी जी (रायपुर जोन प्रभारी गायत्री परिवार रायपुर),दानेश्वर शर्मा जी (उप जोन समन्वयक, कोरबा),ओमप्रकाश राठौर जी (छ.ग. युवा प्रकोष्ठ प्रभारी बिलासपुर) एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के सानिध्य में आयोजित होंगा
उपरोक्त जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि दिनांक : 16 नवम्बर 2025 रविवार (मार्गशीर्ष कृष्ण 12) को 05 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ: सुबह 9 से 11 बजे तक होंगा एवम भूमि पूजन: 11 से 12 बजे संगोष्ठी 12 से 1:00 बजे स्थान : तहसील कार्यालय के पीछे, हसौद में होंगा,गोष्ठी उपरांत भोजन प्रसाद तभी कार्यक्रम रखा गया है एवं कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार के विस्तृत जानकारी के लिए गायत्री परिवार हसौद, जिला – सक्ती (छ.ग.) के मोबाइल नम्बर 9630201900 | 9827933790 | 7000388008 | 7898590101| 8319809131 | 9131236393 19131848318 पर संपर्क किया जा सकता है


