*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति, तहसीलदार एवं टीआई साहब रहे अतिथि के रूप में मौजूद

सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति, तहसीलदार एवं टीआई साहब रहे अतिथि के रूप में मौजूद kshititech
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित एग्जिबिशन कार्यक्रम
सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति, तहसीलदार एवं टीआई साहब रहे अतिथि के रूप में मौजूद kshititech
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित एग्जिबिशन कार्यक्रम
सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति, तहसीलदार एवं टीआई साहब रहे अतिथि के रूप में मौजूद kshititech
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित एग्जिबिशन कार्यक्रम

सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-8 नवंबर को सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चंद्रपुर में इंटर स्कूल साइंस मैथ्स रोबोटिक्स कामर्स आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत कोरी तहसीलदार चन्द्रपुर एवं गगन बाजपेयी कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन पूजन अर्चना एवं फीता काटकर किया गया।ज्ञान का विशिष्ट रुप ही विज्ञान है। मनुष्य के समृद्ध ज्ञान ने आज के युग को वैज्ञानिक युग बना दिया है। आज वैज्ञानिक अनुसंधानों ने मानव जीवन को बेहद सुविधाजनक एवं आसान बना दिया है। इसका एक छोटा स्वरुप हमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिला जहाँ विद्यार्थियों नें अपनी वैज्ञानिक सोच एवं वैज्ञानिक अवधारणाओं से जुडे ऐसे अनेक माॅडल तैयार कर प्रस्तुत किएविज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा आयोजन है, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों व क्षेत्र वासियों को वैज्ञानिक अवधारणाओं, खोजों और नवाचारों को एक रचनात्मक और व्यावहारिक तरीके से प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। ये प्रदर्शनियाँ न केवल पाठ्यपुस्तकों में पढ़े गए सिद्धांतों को वास्तविक जीवन में काम करते हुए देखने का मौका देती हैं, बल्कि प्रतिभागियों में वैज्ञानिक सोच, तर्क शक्ति और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में अन्य छः विद्यालय सम्मिलित हुए जिसमें गुरु द्रोण मॉडल स्कूल बरमकेला कामधेनु पब्लिक स्कूल तुलसीडीह चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी संस्कार इंटरनेशनल स्कूल जैजैपुर लिटिल फीट स्कूल खैरपुर अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ सम्मिलित हुए थे इस कार्यक्रम में साइंस के कुल 190 रोबोटिक्स के 44 मैथ्स व कॉमर्स के 08 माॅडल एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के 324 सुदर कलाकृतियाँ प्रस्तुत किए। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा विशेष तौर पर हेल्थ केयर संचालित किए जिसमें आगन्तुक सभी लोग अपने हाईट वेट बल्ड प्रेसर बल्ड ग्रुप व शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग का माप कर रहे थे। जिससे सभी लोग विशेष प्रसंशा कर करे थे।सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुत मॉडल के साथ उसके निर्माण विधि इस्तेमाल और भविष्य में होने वाले उपयोग के बारे में अपने विचार व्यक्त किये इस प्रदर्शनी का आकलन निरीक्षको द्वारा चार वर्गों प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर किया गया आर्ट एंड क्राफ्ट पर बच्चों के द्वारा सुंदर कलाकृतियां को एक कक्ष पर बहुत ही सुंदर ढंग से सुसज्जित किया गया था जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इस विज्ञान प्रदर्शनी को देखने स्थानीय व दुर-दराज से भी गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक गण आए हुए थे सभी आगंतुक अतिथियों ने बच्चों द्वारा निर्मित इस तरह के मॉडल एवं कलाकृतियां की प्रशंसा करते नहीं तक रहे थे सभी मॉडल पर वर्ग सह बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए आयोजक विद्यालय द्वारा पुरस्कार की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक मनोज अग्रवाल किशोर अग्रवाल सुश्री वंशिता अग्रवाल उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री राम कृष्ण पंडा ने अपने संबोधन में कहा बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से अपने नए विचार व वैज्ञानिक सिद्धांतों के द्वारा पर्यावरण व संरक्षण, ऊर्जा, वेस्ट मटेरियल का उपयोग के ऊपर अपने मॉडल प्रस्तुत करके उज्ज्वल भविष्य व आने वाली पीढ़ी के लिए एक नया मार्ग प्रस्तुत करेंगे। विज्ञान में रुचि होने के कारण भविष्य में वे महान वैज्ञानिक होंगे। चारों वर्ग प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर साइंस मैथ्स रोबोटिक्स कामर्स आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी निरीक्षको को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया

अव्वल रने वाले विद्यार्थियों की सुची क्रमशः इस प्रकार है विज्ञान प्रदर्शनी प्राथमिक खंड शगुन सोनवानी भूमिका कंवर प्रथम स्थान दिशा पटेल विधि जाँगड़े द्वितीय स्थान हर्षित पटेल डेवांश यादव तृतीय स्थान माध्यमिक खंड पीहु अग्रवाल नुपूर सिदार प्रथम स्थान कामना चन्द्रा आयुषी चन्द्रा द्वितीय स्थान अंशु कुमारी पलक पाण्डे हरिश देवांगन यामिनी यादव आशी पटेल तृतीय स्थान हाईस्कूल खंड ओम कृष्णा पटेल आराध्या पुरोहित प्रथम स्थान हसिना साहु योगिता प्रधान स्वपनील साहू लोक प्रदीप द्वितीय स्थान निमिशा पटेल नारायनी दीवान केशव पटेल आयुष प्रधान तृतीय स्थान हायर सेकेंडरी खंड यामिनी जायसवाल भूमिका खूंटे प्रथम स्थान भूमिका पटेल महिमा सिदार द्वितीय स्थान हितेश महेश अक्षय पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया।रोबाटिक्स माध्यमिक खंड आद्विक अग्रवाल चिरंजीव साहू प्रथम स्थान संस्कार खूँटे अर्नव देवांगन द्वितीय स्थान साकेत नंदे आयुष नंदे तृतीय स्थान हाईस्कूल वर्ग नमन पटेल कृष्णा पटेल प्रथम स्थान टिकेश मालाकार दीप कुमार कश्यप द्वितीय स्थान मोहन नायक योगेन्द्र राठिया तृतीय स्थान हायर सेकेण्डरी वर्ग में राज पटेल पुष्कर पटेल प्रथम स्थान चन्द्रकान्त पटेल चैतन्य पटेल द्वितीय स्थान नीतेश साहू राहुल पटेल तृतीय स्थान पर रहे। कामर्स अमृता पटेल सोनिया पटेल प्रथम स्थान अंजली चैधरी मधुलिका पटेल द्वितीय स्थान लोमेश डहरिया संस्कार अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। आर्ट एंड क्राफ्ट कक्षा पहली व दुसरी धीरा नायक प्रथम स्थान मन्नत अग्रवाल द्वितीय स्थान आभांश पण्डा तृतीय स्थान कक्षा तीसरी व चैथी मुस्कान चैधरी प्रथम स्थान मेहुल चैधरी द्वितीय स्थान अक्षत गुप्ता तृतीय स्थान कक्षा पाँचवीं से आठवीं रिषभदेव पटेल साई विसल्तची प्रथम स्थान दिब्यांश पटेल यशिका पटेल द्वितीय स्थान गुंजन पटेल दीक्षा पटेल तृतीय स्थान कक्षा नवमीं से दसवीं तक संस्कृति देवांगन प्रथम स्थान साक्षी सिदार द्वितीय स्थान खिलेश मालाकार तृतीय स्थान कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक अंजली पटेल प्रथम स्थान महिमा सिदार द्वितीय स्थान अनुष्का पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किए। व प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को सांत्वना स्वरुप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। अंत मे विद्यालय शिक्षक बसंत बढ़ई ने आगंतुक सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों शिक्षकों को सहभागिता दर्ज कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा किए।

सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति, तहसीलदार एवं टीआई साहब रहे अतिथि के रूप में मौजूद kshititech
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित एग्जिबिशन कार्यक्रम
सीबीएसई सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में संपन्न हुई क्राफ्ट एग्जिबिशन, विद्यालय के बच्चों ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी से बेहतर प्रस्तुति, तहसीलदार एवं टीआई साहब रहे अतिथि के रूप में मौजूद kshititech
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित एग्जिबिशन कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button