*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

कोचिंग संचालक की दादागिरी- बिलासपुर में आचार्य इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने होम ट्यूटर को मारा,कहा-हमारे बच्चों को पम्पलेट बांटा तो बताउंगा,बच्चे को गोद में लेकर रोकती रही पत्नी, तारबहार थाने में पूरा मामला हुआ दर्ज,सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल वीडियो मैं अचार्य इंस्टीट्यूट की दादागिरी की करी जमकर निंदा

कोचिंग संचालक की दादागिरी- बिलासपुर में आचार्य इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने होम ट्यूटर को मारा,कहा-हमारे बच्चों को पम्पलेट बांटा तो बताउंगा,बच्चे को गोद में लेकर रोकती रही पत्नी, तारबहार थाने में पूरा मामला हुआ दर्ज,सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल वीडियो मैं अचार्य इंस्टीट्यूट की दादागिरी की करी जमकर निंदा kshititech

कोचिंग संचालक की दादागिरी- बिलासपुर में आचार्य इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने होम ट्यूटर को मारा,कहा-हमारे बच्चों को पम्पलेट बांटा तो बताउंगा,बच्चे को गोद में लेकर रोकती रही पत्नी, तारबहार थाने में पूरा मामला हुआ दर्ज,सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल वीडियो मैं अचार्य इंस्टीट्यूट की दादागिरी की करी जमकर निंदा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आचार्य इंस्टीट्यूट के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। कोचिंग सेंटर व सीएमडी कॉलेज के सामने पम्पलेट बांटने को लेकर उन्होंने होम ट्यूटर और उसकी पत्नी से अभद्रता की, जिसके बाद बेरहमी से पीट दिया।पूरा मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान पत्नी अपने 2 साल के बच्चे को गोद में लिए हुए आरोपियों को मारने से रोक रही थी।दरअसल आरोप है कि ट्यूटर कोचिंग सेंटर के सामने खड़े होकर पम्पलेट बांट रहे थे, इसलिए उन्होंने मारा है। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पत्नी मना करती रही लेकिन कोचिंग सेंटर के टीचर अभद्रता करते रहे

दरअसल, क्रांति नगर के रहने वाले अभय अग्रवाल होम ट्यूटर है। वो अपनी पत्नी सेफाली कला मौर्य के साथ घर में बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। 6 नवंबर को अभय और उसकी पत्नी सेफाली दो साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर अपनी संस्थान का पम्पलेट बांट रहे थे।

आचार्य इंस्टीट्यूट के सामने पम्पलेट बांटने पर विवाद

इस दौरान दोनों सीएमडी कॉलेज के सामने स्थित आचार्य कोचिंग के पास पहुंच गए। यहां वो पम्पलेट बांट कर अपनी संस्था का प्रचार कर रहे थे। तभी आचार्य इंस्टीट्यूट के दो शिक्षक आदिल और सर्वेश वहां पहुंच गए।पहले उन्होंने अभय और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की, जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं, दोनों टीचर उसे सरेराह धमकाते हुए मारपीट करते रहे।पीड़ित शिक्षक और उसकी पत्नी ने इस मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। टीआई कृष्णचंद सिदार ने कहा कि मामले में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। केस के आरोपियों की तलाश की जा रही है।पीड़ित पति-पत्नी ने थाने में शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है

आचार्य इंस्टिट्यूट के स्टाफ की दादागिरी की सोशल मीडिया पर हो रही जमकर निंदा

आचार्य इंस्टीट्यूट के टीचर और स्टाफ की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ट्यूटर के साथ बहस हो रही है, जिसके बाद वो गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के चलाते दिख रहे हैं।वहीं ट्यूटर अभय की पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ खड़ी होकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। वीडियो में टीचर उन्हें सरेराह धमकी देते भी नजर आ रहे हैं

शहर में कोचिंग सेंटर्स में प्रतिस्पर्धा, प्रशासन का नहीं है लगाम

दरअसल, इस पूरे विवाद और मारपीट के पीछे कोचिंग सेंटर संचालकों की आपसी प्रतिस्पर्धा प्रमुख वजह है। शहर में इस तरह से सैकड़ों कोचिंग सेंटर हैं, जहां के स्टाफ मार्केटिंग कर बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने का दावा करते हैं। ऐसे में उनके बीच एक तरह से बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए होड़ मची है। यह विवाद भी उसी का नतीजा है।आरोप है कि ट्यूटर और उसकी पत्नी कोचिंग सेंटर के सामने खड़े होकर पम्पलेट बांट रहे थे और उनके बच्चों को भड़का रहे थे। इन सबके बीच शहर में न तो कोचिंग सेंटर संचालकों पर प्रशासन का कोई नियम है और न ही उसका पालन हो रहा है

होम ट्यूटर ऑनलाइन कम फीस पर ही करवाते हैं पढ़ाई

वर्तमान में कोविड के संक्रमण काल के बाद जिस तरह से ऑनलाइन शिक्षा ने भी अपना एक अलग स्थान बनाया है तो वहीं घर बैठे ही लोगों को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ट्यूटर उन्हें प्रशिक्षित करते हैं,तथा इसके लिए स्टूडेंट्स को फीस भी कम देनी होती है एवं घर बैठे ही सारी शिक्षा उन्हें मिल जाती है, जिससे वर्तमान में होम ट्यूटर्स का भी क्रेज का भी बड़ा है,एवं विद्यार्थी कोचिंग सेंटर में कम ही जाना चाहते हैं

कोचिंग के नाम पर दादागिरी करने वालों पर हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को देखते हुए लोगों ने ऐसे कोचिंग सेंटरों के संचालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है जो की ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, तथा मनमाने ढंग से विद्यार्थियों से फीस की वसूली करते हैं, एवं उन्हें एडमिशन के समय शिक्षा की जितनी बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, वैसा कुछ रिजल्ट आने पर नजर ही नहीं आता, तथा कोचिंग सेंटर में किसी भी प्रकार की सुविधाये भी विद्यार्थियों को नहीं दी जाती

प्रातिक्रिया दे

Back to top button