शक्ति जिले में 6 करोड़ की लागत से बरसात में खराब हो चुकी सड़कों का मरम्मत कार्य हुआ चालू, पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने करी थी शक्ति आगमन पर घोषणा,चिसदा के जवाहर नवोदय विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर तोपनो साहब, जिले में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर देश प्रेम का होगा आगाज





शक्ति जिले में 6 करोड़ की लागत से बरसात में खराब हो चुकी सड़कों का मरम्मत कार्य हुआ चालू, पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने करी थी शक्ति आगमन पर घोषणा,चिसदा के जवाहर नवोदय विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर तोपनो साहब, जिले में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर देश प्रेम का होगा आगाज
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का चार चरणों में भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। 7 नवम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक दूरदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में यह प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया जाएगा।कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय कार्यालयो, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि यह आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह) तक निर्धारित है।इस अवसर पर जिले में वंदे मातरम के विभिन्न रूपों पर आधारित संगीत समारोह, लघु फिल्म प्रदर्शन, स्मारक डाक टिकट और सिक्का विमोचन की फिल्म, कवि सम्मेलन, चित्रकला, रंगोली एवं प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों में बैंड की प्रस्तुतियों के माध्यम से वंदे मातरम पर आधारित सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के दल इन आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम को समर्पित विशेष सभाएं, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को और सशक्त किया जा सके। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी विभागीय अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु समुचित तैयारी करने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सक्ती जिले में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य हुआ शुरू,शासन द्वारा 241.73 किलोमीटर सड़क मार्ग के मरम्मत हेतु 564.69 लाख रुपए की दी गई स्वीकृति
सक्ति-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ती जिले में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सक्ती जिले में 241.73 किलोमीटर सड़क मार्ग के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु 564.69 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू हो गया है,उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री अरूण साव के जिला सक्ती प्रवास के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप, वर्षा ऋतु के पश्चात सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर किया जाना है। लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान हुई सड़कों की क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कर खराब सड़कों को चिन्हांकित किया गया। मरम्मत हेतु आवश्यक राशि का आकलन कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था। शासन द्वारा उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति उपरांत लोक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा वर्षा ऋतु समाप्त होते ही सड़कों के मरम्मत कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग द्वारा चिन्हांकित सभी मार्गों के मरम्मत कार्य को 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
8 नवम्बर को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में होगा यूनिटी मार्च का आयोजन,सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की अध्यक्षता में तुर्रीधाम से अचानकपूर होते हुए सामुदायिक भवन सक्ती तक निकलेगी पदयात्रा
सक्ति-लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में युवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किए गए यूनिटी मार्च कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सक्ती जिले में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की अध्यक्षता में 08 नवम्बर 2025, शनिवार प्रातः 9 बजे से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा तुर्रीधाम से प्रारंभ होकर ग्राम खैरा,अचानकपुर, असौंदा, नवापारा, डोडकी होते हुए सामुदायिक भवन सक्ती तक निकाली जाएगी। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने पदयात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, छात्रावास, भोजनालय, कक्षाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय में हो रही पढ़ाई, भोजन व्यवस्था तथा विद्यालय में मिलने वाली आधारभूत सुविधाओं के संबंध में बातचीत करते हुवे जानकारी ली। कलेक्टर ने अध्ययनरत बच्चों से उनके पढ़ाई की गुणवत्ता को परखने के लिए विद्यार्थियों से कुछ सवाल भी किए। जिस पर बच्चों द्वारा प्रश्नों का बेहतर ढंग से जवाब दिया गया। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन को पढ़ाई की गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाने, परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता से बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण माहौल आवश्यक है। उन्होंने अध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ बेहतर संवाद बढ़ाने तथा नवाचार आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक स्टाफ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





