अद्भुत आयोजन की तैयारी- भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में 5 नवंबर को होगा देव दिवाली महोत्सव का आयोजन, जिले के एसपी ठाकुर साहब को भी दिया गया गंगा आरती का न्योता, 10000 शिव भक्त पहुंचेंगे तुर्री धाम




भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में 5 नवंबर को होगा देव दिवाली महोत्सव का आयोजन, जिले के एसपी ठाकुर साहब को भी दिया गया गंगा आरती का न्योता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर से लगे बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्रीधाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 नवंबर को देव दिवाली महोत्सव का भव्य आयोजन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उपरोक्त आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने शक्ति जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर को उनके कार्यालय में जाकर गंगा आरती का निमंत्रण दिया तथा समिति के सदस्यों ने बताया कि तुर्रीधाम जो कि बाबा भोलेनाथ की पवित्र नगरी है एवं यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवडीए जहां श्रावणी मास में शिव जी का जलाभिषेक करते हैं तो वहीं पूरे वर्ष भर श्रद्धालु भक्तजनों का दर्शन हेतु ताता लगा रहता है, एवं यह स्थल पवित्र स्थल है, जहां की बाबा भोलेनाथ के ऊपर दशकों से पावन जलधारा अनवरत बह रही है, एवं देव दिवाली महोत्सव का आयोजन लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है, तथा इस अवसर पर जहां बाबा भोलेनाथ का अद्भुत पुष्प श्रृंगार,दीप श्रृंगार, महा आरती बनारस के प्रसिद्ध गंगा आरती की तरह एवं आतिशबाजी तथा छप्पन भोग का भी कार्यक्रम होगा,आयोजन समिति के सदस्यों के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए एसपी साहब ने भी बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु आने की बात कही
आयोजन समिति ने करी शिव भक्तों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील
5 नवंबर को तुर्री धाम में आयोजित देव दिवाली उत्सव कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों ने समस्त शिव भक्तों, धर्म प्रेमियों को सह परिवार उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है
देव दिवाली उत्सव में पहुंचते हैं हजारों धर्म प्रेमी
तुर्री धाम में आयोजित देव दिवाली उत्सव में जिले सहित अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, तथा यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे आयोजित किया जाता है, तथा इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता रहती है


