शक्ति में असामाजिक तत्वों के हौसले हुए बुलंद, बीते रात्रि शहर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार की खड़ी गाड़ी पर हुआ पथराव, विगत महीनो बुधवारी बाजार में भी खड़ी कार पर पथराव कर तोड़ दिया गया था कांच, सीसी कैमरे के आभाव में बच निकलते हैं ऐसे अज्ञात बदमाश




शक्ति में असामाजिक तत्वों के हौसले हुए बुलंद, बीते रात्रि शहर के पत्रकार की खड़ी गाड़ी पर हुआ पथराव, विगत महीनो बुधवारी बाजार में भी खड़ी कार पर पतराव कर तोड़ दिया गया था कांच
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में इन दोनों असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो चले हैं, बीती रात्रि शहर के वार्ड क्रमांक-01 कसेर पारा में निवास रत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रवि गोयल की खड़ी कार को किन्हीं अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर उसके कांच को तोड़ दिया तथा यह घटना रात 12:00 से सुबह 4:00 के बीच बताई जा रही है, तथा ऐसी ही एक घटना विगत महीनो शहर के अटल परिसर बुधवारी बाजार में अटल परिसर के ठीक बगल में खड़ी एक आर्टिका कार के कांच को भी अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी गई थी, तथा शक्ति पुलिस के टीआई लखन पटेल ने सूचना पाकर तत्काल मौके पर आकर लोगों की खोजबीन भी की थी, किंतु उक्त स्थान पर सीसी कैमरा इत्यादि नहीं होने के कारण बदमाशो का पता नहीं चल पाया, किंतु शहर में आए दिन ऐसी घटनाएं होने से नागरिक दशहत में है, तथा पुलिस प्रशासन भी लगातार पेट्रोलिंग करता है, किंतु प्रमुख मार्गों पर सीसी कैमरो की और अधिक आवश्यकता है, जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों की तलाश की जा सके एवं समय रहते ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके अन्यथा आज खुले आसमान के नीचे सड़कों पर महंगी महंगी कारें खड़ी रहती हैं, एवं अगर ऐसी घटनाएं होंगी तो निश्चित रूप से आम नागरिकों की भी सुरक्षा को खतरा हो सकता है



