*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
स्व.दीनदयाल खेतान दीनू कमांडो की शोक सभा श्रद्धांजलि बैठक 3 नवंबर को हटरी धर्मशाला शक्ति में, शक्ति के प्रतिष्ठित खेतान परिवार के सदस्य थे दीनदयाल खेतान जी


स्व.दीनदयाल खेतान दीनू कमांडो की शोक सभा श्रद्धांजलि बैठक 3 नवंबर को हटरी धर्मशाला शक्ति में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित खेतान परिवार के गुलाबचंद खेतान, प्रहलाद खेतान, प्रोफेसर कमल किशोर खेतान, रवि खेतान एवं मुकेश खेतान के भाई श्री दीनदयाल खेतान दीनू कमांडो का आकस्मिक निधन 28 अक्टूबर 2025 दिन- मंगलवार को हो गया था, जिनकी शोक सभा श्रद्धांजलि बैठक आगामी दिनांक- 3 नवंबर 2025 दिन- सोमवार को सुबह 10:00 से हटरी धर्मशाला शक्ति में रखी गई है, शोकाकुल खेतान परिवार शक्ति ने समस्त स्नेही स्वजनों को 3 नवंबर को आयोजित शोक सभा बैठक की सूचना दी है


