*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

iPS अंकिता शर्मा की विदाई, भावुक हुआ SP कार्यालय का स्टाफ,TI वाई एन शर्मा ने गीतों के माध्यम से व्यक्त की अपनी भावनाएं

iPS अंकिता शर्मा की विदाई, भावुक हुआ SP कार्यालय का स्टाफ,TI वाई एन शर्मा ने गीतों के माध्यम से व्यक्त की अपनी भावनाएं kshititech
SP मैडम जा बिदाई समारोह
iPS अंकिता शर्मा की विदाई, भावुक हुआ SP कार्यालय का स्टाफ,TI वाई एन शर्मा ने गीतों के माध्यम से व्यक्त की अपनी भावनाएं kshititech
SP मैडम जा बिदाई समारोह

iPS अंकिता शर्मा की विदाई, भावुक हुआ SP कार्यालय का स्टाफ

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-06 फरवरी 2024 को सक्ती जिले की कमान अंकिता शर्मा (भापुसे) ने सम्हाली थी, करीबन पौने दो वर्ष के सक्ती जिले के कार्यकाल में अंकिता के लीडरशीप में सक्ती पुलिस ने जुआ, सट्टा एवं शराब पर लगातार एवं प्रभावी कार्यवाही कर सामाजिक बुराईओ पर बेहतर नियंत्रण स्थापित किया था। ईमानदार एवं अनुशासनप्रीय पुलिस अधीक्षक के रूप में उनके द्वारा अनुशासनहीन कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की गई थी। सामुदायिक पुलिसिंग के लिए भी अंकिता शर्मा का कार्यकाल याद किया जायेगा। सक्ती जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ के रोकने के उद्देश्य से एक सःशक्त यातायात शाखा का गठन किया एवं यातायात जागरूकता के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम संचालित किये। दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को राज्य शासन द्वारा सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) को राजनांदगांव जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण जिले की कमान सौपी है। दिनांक 25 अक्टूबर को सायंःकाल 6.00 बजे अंकिता शर्मा जेठा स्थित पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां उनका स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं कार्यालय स्टाफ के तरफ से निरीक्षक वाय.एन.शर्मा स्टेनो एवं रक्षित निरीक्षक उमेश राय द्वारा किया गया। चार्ज देने की औपचारिकता पूर्ण करने के बाद अंकिता शर्मा कार्यालय के सभी स्टाफ से व्यक्तिगत् तौर पर मिली एवं चर्चा की इस दौरान उपस्थित स्टाफ, अंकिता शर्मा की विदाई के समय भावुक हो उठा था

कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक वाय.एन.शर्मा स्टेनो द्वारा एस.पी अंकिता शर्मा के सम्मान में कहा गया कि ‘उतरा था चांद हमारे आंगन में पर सितारो को गंवारा नही था, हम सितारो से भी बगावत कर लेते, पर क्या करें, वो चांद ही हमारा ना था’’ जिस पर उपस्थित सभी स्टाफ ने तालियां बजाकर पुलिस अधीक्षक मैडम को विदाई दी तथा नई पदस्थापना के लिए उनको शुभकामना प्रेषित की

प्रातिक्रिया दे

Back to top button