कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए साधेश्वर गबेल भी करेंगे दावेदारी,महंत जी से चर्चा के बाद साधेश्वर ने बनाया मन, वर्तमान में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं साधेश्वर


कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए साधेश्वर गबेल भी करेंगे दावेदारी,महंत जी से चर्चा के बाद साधेश्वर ने बनाया मन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कांग्रेस पार्टी के शक्ति जिला अध्यक्ष के लिए होने वाले चयन में दौड़ में अब जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साधेश्वर गबेल भी शामिल हो गए हैं,विगत सप्ताह साधेश्वर गबेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश दिया था कि वे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के आदेश का पालन करेंगे एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी नहीं करेंगे,किंतु 14 अक्टूबर को कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के आगमन के दौरान स्थानीय विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष महंत जी से हुई राजनैतिक चर्चा के बाद साधेश्वर गबेल ने जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने का मन बना लिया है तथा साधेश्वर गबेल का कहना है कि वे कांग्रेस पार्टी की सेवा करना चाहते हैं तथा शक्ति जिले में योग्य व्यक्ति को जिले की कमान मिले इस दिशा में वे कार्य करने की इच्छा रखते हैं एवं कांग्रेस पार्टी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता यदि उन्हें अपना अध्यक्ष चुनेंगे तो उन्हें इस बात की बेहद खुशी होगी