कार्यकर्ताओं के बीच से चुनकर आएगा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के ऑब्जर्वर ब्लॉक लेवल पर लेंगे बैठक, 12 बिंदुओं पर कार्यकर्ता बताएंगे क्यों कर रहे हैं वे जिला अध्यक्ष की दावेदारी, शक्ति जिले में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक विवेक बंसल करेंगे कार्यकर्ताओं से रायसुमारी, वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले की तीनों विधानसभाओं की सीटों पर कांग्रेस ने करी थी सफलता अर्जित


कार्यकर्ताओं के बीच से चुनकर आएगा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के ऑब्जर्वर ब्लॉक लेवल पर लेंगे बैठक, 12 बिंदुओं पर कार्यकर्ता बताएंगे क्यों कर रहे हैं वे जिला अध्यक्ष की दावेदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पहली बार किसी राजनैतिक संगठन ने अपने संगठन का मुखिया चुनने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिससे संगठन चुनाव में पूरी पारदर्शिता के साथ पदाधिकारी चुने जाएंगे, छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक भेजने चालू कर दिए हैं, जो पर्यवेक्षक प्रत्येक जिलों के सभी ब्लॉक में जाकर एक-एक कार्यकर्ता से 1-2-1 चर्चा करेंगे तथा आने वाले समय में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों का चयन होना है एवं छत्तीसगढ़ के 36 जिलों में कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक अनुकरणीय पहल करने वाली है, तथा शक्ति जिले में भी 14 से 17 अक्टूबर तक लगातार जिले के पर्यवेक्षक इस संबंध में चर्चा करेंगे, तथा कांग्रेस पार्टी का संगठन भी अपने पर्यवेक्षक के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है, तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर उत्साह है कि कहीं ना कहीं उन्हें भी जिला अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा
कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान राजनैतिक दलों के लिए एक प्रेरणा
प्राय राजनीतिक पार्टियों में संगठन चुनाव के समय देखा जाता है कि पार्टी के प्रमुख अध्यक्ष चुनने के लिए कार्यकर्ताओं से रायसुमारी जरूर लेते हैं,किंतु जब नामो की घोषणा होती है तब कहीं ना कहीं योग्य नामो को दरकिनार किए जाने की भी चर्चाएं कार्यकर्ताओं के बीच देखी जाती है, तथा ब्लॉक एवं जिला स्तर पर पार्टिया मंथन भी करती हैं, किंतु नाम की घोषणा के बाद अनेकों अवसरों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्से का गुबार भी फूटता है
शक्ति जिले में भी जिला अध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ताओं में मची है होड़
कांग्रेस कमेटी के आने वाले दिनों में जिला अध्यक्ष के लिए होने वाले निर्वाचन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी होड़ मची है, वर्तमान में शक्ति जिले में कांग्रेस का नेतृत्व स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के करीबी माने जाने वाले त्रिलोकचंद जायसवाल दादू कर रहे हैं,तथा त्रिलोकचंद जायसवाल ने एक सक्रिय जिला अध्यक्ष के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाई, तथा उनके जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा के चुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में रिकॉर्ड वोटो से जीत दर्ज की, किंतु अब आने वाले समय में ऐसा लगता है कि उन्हें दोबारा अवसर मिलेगा कि नहीं मिलेगा किंतु नए कार्यकर्ताओं में भी जिला अध्यक्ष बनने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, तथा पार्टी के कुछ पुराने पदाधिकारियो ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को लेकर भी संदेश दिया है कि वे अपनी दावेदारी नहीं करने वाले किंतु शक्ति जिला लगभग तीन विधानसभा क्षेत्र में बंटा हुआ है तथा चंद्रपुर से लेकर सिवनी तक शक्ति जिला आता है, जिसमें कांग्रेस के ऐसे अनेकों कार्यकर्ता हैं जो आज जिला अध्यक्ष के रूप में काम करने को तैयार हैं
शक्ति जिले के तीनों विधायकों की रहेगी अहम भूमिका कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाने में
शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कब्जा है तथा चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव,जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू की भी पसंद का ध्यान रखा जाएगा क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक नेता प्रतिपक्ष महंत जी की पसंद से ही जिला अध्यक्ष चुना गया था, किंतु अब कांग्रेस पार्टी भी बैलेंस बनाकर कार्यकर्ताओं की पसंद के अनुसार अध्यक्ष बनना चाहती है
शक्ति जिले में कांग्रेस के ऑब्जर्वर अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल करेंगे रायसुमारी
शक्ति जिले में कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विवेक बंसल 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शक्ति जिले के विभिन्न विकासखंडों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायसुमारी करेंगे तथा जिला अध्यक्ष बनाने की दिशा में संगठनों की बैठक लेंगे