*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

स्टेट सेक्रेटरी बनाए गए कोरबा के जितेंद्र साहू, भारत स्काउट गाइड में हुई नई नियुक्तियां, 30 सितंबर को जारी हुए आदेश, भारत स्काउट गाइड अजय मुख्यालय में हुई बड़ी सर्जरी

स्टेट सेक्रेटरी बनाए गए कोरबा के जितेंद्र साहू, भारत स्काउट गाइड में हुई नई नियुक्तियां, 30 सितंबर को जारी हुए आदेश

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के नए सचिव की जिम्मेदारी कोरबा जिले के जितेंद्र साहू को दी गई है,उपरोक्त आदेश भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के पत्र क्र./1272/स्का गा/ रा. मु. / 2025 रायपुर दिनांक 30/09/2025 के अनुसार संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय शिक्षा विभाग-दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा (छ.ग.),समस्त जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर (स्काउट/गाइड) जिला को निर्देशित करते हुए बताया गया है किछत्तीसगढ़ शासन स्कूल शि. वि. मंत्रालय का आदेश क्र. एफ 2-26/2025/20-तीन रायपुर दिनांक 26.09.2025 में उपरोक्त विषयांतर्गत एवं संदर्भित पत्र के माध्यम से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर में राज्य सचिव के पद पर श्री जितेन्द्र कुमार साहू, एल.टी. (स्काउट) नियुक्ति प्रदान की गई है। राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू का ई. मेल आई.डी. एवं मोबाईल नम्बर विवरण निम्नप्रकार है,जितेन्द्र कुमार साहू राज्य सचिव sahuisjitendra@gmail.com,9303124071 है,राज्य सचिव का मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. राज्य मुख्यालय, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, आउटडोर स्टेडियम, गेट न ई-ब्लॉक, बूढ़ापारा, रायपुर (छ.ग.) पिनकोड-492001 फोन: (0771)- 2236650, 2960502 ईमेल:-bsgstate2015@gmail.com होंगा,अतः आप सभी जिला मुख्यालयों के जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त (स्काउट/गाइड) अधिकारिक एवं कार्यालयीन उद्देश्य के लिए उपरोक्त जानकारी अपने रिकार्ड में अद्यतन (अपडेट) करने का कष्ट करेंगे,उपरोक्त आदेश की प्रतिलिपिः-अध्यक्ष, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. रायपुर,राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्का, एवं गा. छ.ग.,सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय,संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. रायपुर,समस्त जिला मुख्य आयुक्त / जिला सचिव / जिला संगठन आयुक्त (स्का.) जिला को भी प्रेषित की गई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button