25-26 अक्टूबर को रायगढ़ में होगा अग्रवाल समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन,परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर शक्ति शहर में 18 सितंबर को अग्रवाल समाज की संपन्न हुई बैठक, रायगढ़ के श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया है आयोजन, परिचय सम्मेलन के संयोजक दीपक डोरा ने कहा- 25 सभाओं का दौरा कर चुकी है समिति




25-26 अक्टूबर को रायगढ़ में होगा अग्रवाल समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन,परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर शक्ति शहर में 18 सितंबर को अग्रवाल समाज की संपन्न हुई बैठक, रायगढ़ के श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आगामी 25 एवं 26 अक्टूबर 2025 को श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ द्वारा श्री अग्रोहा धाम जिंदल रोड रायगढ़ में अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, तथा इस परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजक संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने 18 सितंबर को शक्ति पहुंचकर शहर की हटरी धर्मशाला में अग्रवाल समाज के बंधुओ की बैठक को संबोधित किया इस बैठक में प्रमुख रूप से परिचय सम्मेलन के संयोजक दीपक डोरा, पवन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल एवं आशुतोष अग्रवाल शक्ति पहुंचे, जहां आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत अग्रवाल सभा शक्ति की ओर से उपस्थित सदस्यों ने किया, इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए परिचय सम्मेलन रायगढ़ के संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि यह परिचय सम्मेलन 2 दिन का होगा जो की पूर्ण रूप से निशुल्क है एवं इसमें पंजीयन के लिए अभिभावक अपने बच्चों के बायोडाटा एवं फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं, तथा बायोडाटा फॉर्म को भरकर भी मैन्युअल जमा कर सकते हैं, एवं परिचय सम्मेलन स्थल पर अग्रिम पंजीयन करवाने वाले अभिभावक एवं प्रत्याशियों को अग्रोहा धाम परिसर में रुकने की व्यवस्था दी जाएगी, इसके लिए ₹500/- का पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है, इस पंजीयन शुल्क के अंतर्गत एक प्रत्याशी एवं उनके दो अभिभावकों के लिए दो दिन की रुकने की आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था शामिल होगी, संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि परिचय सम्मेलन के दौरान सभागार स्थल में बिना प्रत्याशियों के प्रवेश नहीं दिया जाएगा एवं सभागार के बाहर परिसर में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी जिसमें समाज बंधु बैठकर पूरे परिचय सम्मेलन को देख सकेंगे, एवं इस परिचय सम्मेलन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की 19 सभाओ में दौरा किया जा चुका है, तथा आज 18 सितंबर को भी नैला,जांजगीर ,चाम्पा,बाराद्वार, शक्ति, अकलतरा एवं खरसिया में यह दौरा कार्यक्रम बनाया गया है
तथा दीपक डोरा ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन के लिए श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ द्वारा बायोडाटा कार्यालय भी खोला गया है जिसमें बायोडाटा प्रभारी के रूप में अनिल अग्रवाल 9826189082 एवं कपिल जी 7000291252 इनका संपर्क नंबर है,इनसे भी संपर्क कर बायोडाटा फॉर्म भेजा जा सकता है, तो वहीं परिचय सम्मेलन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के अंतर्गत अध्यक्ष सुशील मित्तल, सचिव राजेश सिंघानिया, उपाध्यक्ष कमल जिंदल, सुरेश बंसल, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक दीपक अग्रवाल डोरा,सह संयोजक बजरंग मित्तल बीके, पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आरएनबी, संदीप अग्रवाल नवदुर्गा, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ए आर, कमल अग्रवाल सरिया,उप स्वागत अध्यक्ष पंकज अग्रवाल होंडा, सुनील सुल्तानिया,नानक बंसल, मुकेश अग्रवाल भगवती, अजय जैन,प्रमुख मार्गदर्शक- संजय अग्रवाल NR, सुनील रामदास अग्रवाल, आनंद बंसल, अनूप बंसल, राजू अग्रवाल गोड़म,अरुण अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल लेन्ध्र वाले, नर्सिंग केडिया, जगदीश सिंघल,संजय परमेश्वर सिंघल,प्रमोद अग्रवाल DPS,घनश्याम डालमिया, बंटी प्रमुख हैं तथा परिचय सम्मेलन के दौरान समन्वयक के रूप में नरेश अग्रवाल अमलड़ीहा, पवन अग्रवाल फर्नीचर, राजू अग्रवाल आरके, गोपाल अग्रवाल वकील, सुभाष अग्रवाल चिराग, आनंद बेरीवाल, संजय अग्रवाल मां बंजारी प्रमुख समन्वयक की भूमिका में रहेंगे, दीपक दौरा ने बताया कि परिचय सम्मेलन को लेकर जहां लोगों में काफी उत्साह है तो वहीं इस परिचय सम्मेलन में उड़ीसा प्रदेश के भी समाज बंधु शामिल होंगे
शक्ति में आयोजित परिचय सम्मेलन की बैठक के दौरान उपस्थित समाज बंधुओ ने भी अपने-अपने सुझाव दिए तथा परिचय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अपने क्षेत्र में भी व्यापक रूप से प्रचार करने का आश्वासन दिया, 18 सितंबर को हटरी धर्मशाला शक्ति में संपन्न बैठक के दौरान प्रमुख रूप से अग्रवाल सभा शक्ति के पूर्व अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, अग्रवाल सभा शक्ति के सचिव कन्हैया गोयल, कार्यक्रम संयोजक मनीष कथूरिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के ट्रस्टी एवं शक्ति के प्रतिष्ठित समाज सेवी अरुण अग्रवाल शक्ति सत्य विद्या ज्वेलर्स, सुरेश अग्रवाल लाला, संजय अग्रवाल ठेकेदार,अमरलाल अग्रवाल गिरिराज रेन बसेरा,श्रीकिशन अग्रवाल लीला, राहुल अग्रवाल पत्रकार, अनुराग जिंदल, गजेंद्र गज्जू डालमिया, मयंक अग्रवाल बालाजी ट्रेडर्स, डीएम शैलेक परिवार के चमन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आर के, कालू रघुनाथ अग्रवाल, वीरेश अग्रवाल डीएम,अमित जिंदल कालू सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे
अग्रवाल बायोडाटा सेन्टर, रायगढ़ का हो रहा है संचालन
हमारे समाज की ज्वलत समस्या विवाह योग्य बच्चों का समय पर विवाह के सबंध में अत्यंत हर्ष की बात है कि रायगढ़ में समाज का अ.भा. अग्रवाल बायोडाटा सेन्टर सन् 2017 से संचालित है। जिसमें 5 लोगों की टीम है।अतः सभी से निवेदन है कि अपने विवाह योग्य बच्चों का फोटो बायोडाटा भेजे एवं साथ ही प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को अपनी बिटिया के योग्य बायोडाटा एवं परामर्श प्राप्त करें। सब पुर्णतः निशुल्क है।समय :सुबह 11:00 से 01:00 बजे तक।स्थान :
मरवाडी, पंचायती धर्मशाला स्टेशन चौक रायगढ़ (छ.ग.), 496001,संपर्क एवं व्हाट्सएप नंबर्स:-94252-50457 पवन अग्रवाल फर्नीचर,94252-50095 गोपाल अग्रवाल वकील,98271-93229 नरेश अमलडिहा,93031-96715 राजू आर. के. कापी 74895-28124जयभगवान अग्रवाल प्रमुख है एवंहमारे पास समाज के विवाह योग्य युवको के लगभग 1500 एवं युवतियों के लगभग 600 बायोडाटा, हार्डकापी में उपलब्ध है। आप सभी इसका लाभ उठायें।नियमानुसार कोई भी लड़की वाला अपनी बिटिया के योग्य लड़कों का बायोडाटा एवं परामर्श प्राप्त कर सकता है। उसके बाद वह स्वयं से अथवा हमारे द्वारा संबंध हेतु प्रयास कर सकता है।किसी भी लड़की का बायोडाटा किसी भी लड़के वालों को लड़की के गार्जियन की अनुमति के बगैर नहीं दिया जाता।किसी भी युवक-युवती का बायोडाटा उनके गार्जियन के अनुमति के बगैर किसी भी पत्रिका या ग्रुप या लिंक में नहीं डाला जाता।4 से 6 बायोडाटा सभी युवतियों के गार्जियन्स को उनकी बिटिया से मैचिंग करके उपलब्ध करवाये जा चुके है। अतः स्पष्ट है कि सभी युवको के बायोडाटा उनसे मैच करती हुई युवतियों के गार्जियन्स के पास पहुंच गये है।अतः आप सभी से अत्यधिक विनम्र निवेदन है कि बायोडाटा कलेक्सन सेंटर, पंचायती धर्मशाला रायगढ़ का अधिकतम लाभ उठायें। इसका संचालन अ.भा. अग्रवाल बायोडाटा कलेक्सन सेन्टर मारवाडी पंचायती धर्मशाला स्टेशन चौक, रायगढ़ (छ.ग.) मैं किया जा रहा है







