वन परिक्षेत्र शक्ति द्वारा 19 सितंबर को ऋषभ तीर्थ दमाऊधारा में किया जाएगा सेवा पखवाड़े का आयोजन, शक्ति जिले का पर्यटन स्थल है दमाऊधारा, वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम होंगे संपन्न


वन परिक्षेत्र शक्ति द्वारा 19 सितंबर को ऋषभ तीर्थ दमाऊधारा में किया जाएगा सेवा पखवाड़े का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में विभिन्न सरकारी कार्यालयो द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर को हो चुकी है, एवं शक्ति जिले के वन परिक्षेत्र शक्ति द्वारा भी 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से शक्ति जिले के अंतिम छोर एवं पहाड़ों की तलहटी पर बसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऋषभतीर्थ दमाऊधारा में इस अवसर पर वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे तथा वन परिक्षेत्र शक्ति ने भी बताया है कि इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा विभिन्न माध्यमों से जहां वन विभाग सदैव अपनी स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करता है तो वही हमारे आसपास के क्षेत्र को हरा भरा रखने एवं सदैव वृक्षों को संरक्षण देना के संकल्प को लेकर वन विभाग सजगता एवं सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन कर रहा है



