विद्युत मंडल में हुई पदोन्नतियां, सहायक अभियंताओं को बनाया गया कार्यपालन अभियंता, शक्ति जिले के अधिकारियों को भी मिली पदोन्नति


विद्युत मंडल में हुई पदोन्नतियां, सहायक अभियंताओं को बनाया गया कार्यपालन अभियंता, शक्ति जिले के अधिकारियों को भी मिली पदोन्नति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड (छत्तीसगढ़ सरकार का एक उपक्रम)कार्यालय- मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) वेबसाइट- www.capc.co.in. ईमेल-hr.captck@cspc.co.in. के क्रमांक 01-01/पीडी-II/पी-25/4947 / रायपुर, दिनांक 15 सितंबर 2025 के आदेश के तहत कार्यपालक अभियंता (तकनीकी एवं विकास) के पद पर पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसाओं पर, निम्नलिखित सहायक अभियंता (तकनीकी एवं विकास) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वेतन मैट्रिक्स स्तर 0-2, 75500177800 पर कार्यपालक अभियंता (तकनीकी एवं विकास) के पद पर पदोन्नति पर नियुक्त किया गया है
पदोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची
01- हेम कैलाश साहू (सहायक अभियंता-2012)सीएसपीडीसीएल सहायक अभियंता, कार्यालय ईई (ईएचटी:मेंट.) डी.एन. सीएसपीटीसीएल, रायपुर,ईई, ओ/ईडी (पीसी एवं आरए)
02- हरिशंकर राठौड़ (AE-2012) सीएसपीडीसीएल
एई, एस/डीएन. डभरा अंडर ईई (ओएंडएम) डीएन. सीएसपीडीसीएल, सक्ती को सीएसपीटीसीएल, रायपुर ईई (प्रोजेक्ट) डीएन. ओलो एसई (सर्व सीएसपीडीसीएल, जांजगीर-चांपा
03- कृतिमा पांडे मिश्रा (AE-2012) सीएसपीडीसीएल एई, कार्यालय ईडी (ईआईटीसी) सीएसपीडीसीएल, रायपुर को ईई, कार्यालय ईडी (ईआईटीसी) रायपुर
04- निजामुद्दीन AE 2012 सीएसपीडीसीएल, रायपुर एई, कार्यालय ईडी (ईआईटीसी), को सीएसपीडीसीएल ई कार्यालय ईडी (ईआईटीसी) सीएसपीडीसीएल, रायपुर
05- जय प्रकाश राजवाड़े सीएसपीडिसीएल (एई-2012)
एई, 132 केवी एस/एस बिश्रामपुर, ईई (एस/एस) डीएन. सीएसपीडीसीएल, बिश्रामपुर के अधीन ई अंबिकापुर शहर के पद पर पदोन्नत किया जाता है
*उपरोक्त पदोन्नति अनंतिम है,और माननीय उच्च न्यायालय के दिनांक 16.04.2024 के निर्णय (डब्ल्यूपीएस 9778/2019 पर पारित) के अनुपालन से संबंधित मामलों में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों द्वारा लिए गए आगे के निर्णयों के अधीन होगी।उपरोक्त पदोन्नति आदेश माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एसएलपी (सी) डायरी संख्या 5555/2025 में कार्यवाही के अंतिम परिणाम के अधीन होगा।प्रशासनिक आवश्यकताओं के कारण, सभी पदोन्नत अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश जारी होने की तिथि से 7 कार्य दिवसों के भीतर नए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया जाता है, अन्यथा संबंधित पदोन्नत,अधिकारी अधिकारी/कर्मचारी को अगले दिन से निलंबित माना जाएगा। इसके बाद, उपयुक्त विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।


