*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

सुप्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडे जी का हुआ चंद्रपुर आगमन, मां चंद्रहासिनी मंदिर  में पूजा अर्चना कर श्रद्धालु भक्त जनों से की भेंट

सुप्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडे जी का हुआ चंद्रपुर आगमन, मां चंद्रहासिनी मंदिर  में पूजा अर्चना कर श्रद्धालु भक्त जनों से की भेंट kshititech
आचार्य युवराज पांडे जी के साथ शहर के धर्म प्रेमी

सुप्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडे जी का हुआ चंद्रपुर आगमन, शहर वासियों ने लिया आशीर्वाद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सक्ति- मां चंद्रहासिनी देवी की पावन पवित्र नगरी चंद्रपुर में आचार्य पंडित युवराज पांडे जी का मंगल आगमन हुआ।उन्होंने माँ चन्द्रहासिनी के धाम में पहुँचकर माता के दर्शन व पूजा-अर्चना की, तथा आचार्य युवराज पांडे जी ने कहा कि ईश्वर की भक्ति के लिए हमें अपने जीवन के व्यस्त समय में से समय निकालकर ईश्वर की आराधना करनी चाहिए तथा प्रभु का स्मरण सभी संकटों का निवारण होता है एवं वर्तमान समय में पूरे देश दुनिया में जहां सनातन धर्म की लहर चल रही है एवं हम सभी को सनातन धर्म की रक्षा के लिए अग्रणी होकर इसमें सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए आचार्य युवराज पांडे जी के चंद्रपुर आगमन पर जहां शहर वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर तिलेश माली, मनोज पुरोहित महाराज, लोकेश मिश्रा, रिंकू गुप्ता, संजय देवांगन, टिनी कश्यप, संदेश माली और नरेश जयसवाल , मुकेश निषाद सहित स्वागत में उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में भजन और मंत्रोच्चार से पावन वातावरण गूंज उठा |

प्रातिक्रिया दे

Back to top button