*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के जेएलएनडी कॉलेज की अनुकरणीय पहल-महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया साइबर अपराध को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न माध्यमों से अपराधों से सतर्क रहने दी गई जानकारी, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा- साइबर ठग है चालाक,आपकी सतर्कता ही आपका बचाव

शक्ति के जेएलएनडी कॉलेज की अनुकरणीय पहल-महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया साइबर अपराध को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न माध्यमों से अपराधों से सतर्क रहने दी गई जानकारी, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा- साइबर ठग है चालाक,आपकी सतर्कता ही आपका बचाव kshititech
शक्ति के JLND कॉलेज में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
शक्ति के जेएलएनडी कॉलेज की अनुकरणीय पहल-महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया साइबर अपराध को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न माध्यमों से अपराधों से सतर्क रहने दी गई जानकारी, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा- साइबर ठग है चालाक,आपकी सतर्कता ही आपका बचाव kshititech
शक्ति के JLND कॉलेज में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

शक्ति के जेएलएनडी कॉलेज की अनुकरणीय पहल-महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया साइबर अपराध को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न माध्यमों से अपराधों से सतर्क रहने दी गई जानकारी, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा- साइबर ठग है चालाक,आपकी सतर्कता ही आपका बचाव

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती – स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती मे दिनांक 30 अगस्त 2025 अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों / प्राध्यापको / कर्मचारियों की उपस्थिति में साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर पुलिस, सक्ती छत्तीसगढ शासन एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय मंच पर नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए तकनीकी माध्यमों से भोली-भाली जनता को मोबाईल या अन्य माध्यमों से भ्रमित कर जमा पूंजी लूटने की कोशिश की जाती है। फर्जी खाते खुलवाकर मोटी रकम अपने खाते गलत तरीके से निकालना या ओ.टी.पी. पुछकर खाता धारको के जमा पैसे को निकाल लेना तथा वाट्सअप मे गलत जानकारी देकर या फोन करके गलत तरीके से विडियो कॉल के माध्यम से ब्लेकमेलिंग कर डराने धमकाने जैसे बाते करना और मोटी रकम की मांग करते है। सामान्य जनता सामाजिक बदनामी के डर से पुलिस विभाग को जानकारी नहीं देती और मोटी रकम देकर साईबर अपराधियों के झासे में आकर अपना नुकसान करते है। साइबर पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई ऐसी कोई भी अपराधिक घटना किसी के साथ भी घट सकती है अतः सदैव जागरुक रहे. और ऐसी कोई भी घटना घटित होती है तो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर तत्काल सूचित करे। उक्त जागरुकता अभियान मे साइबर पुलिस सक्ती भारतीय स्टेट बैंक, सक्ती जे.एल.एन. डिग्री की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा तथा सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, मिडिया प्रभारी, छात्र/छात्राए उपस्थित थे

Back to top button