अद्वितीय अलंकरण महोत्सव-28 अगस्त को रायपुर के अग्र अलंकरण समारोह में सम्मानित हुई समाज की महान विभूतियां, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा- अग्रवाल समाज ने पूरे विश्व में अपने कार्यों से बनाई पहचान, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन, संगठन द्वारा करवाया गया ऋषि पंचमी उद्यापन आयोजन




28 अगस्त को रायपुर के अग्र अलंकरण समारोह में सम्मानित हुई समाज की महान विभूतियां, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा- अग्रवाल समाज ने पूरे विश्व में अपने कार्यों से बनाई पहचान, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 28 अगस्त को राजधानी रायपुर के SN पैलेस में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा नवम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व निर्धारित चयन अनुसार अग्र समाज के 18 अलग-अलग क्षेत्र में सफलता अर्जित करने वाले एवं परचम लहराने वाली महान विभूतियों को जहां प्रायोजक परिवारों के सहयोग से सम्मानित किया गया, तो वहीं उन्हें सम्मान स्वरूप 11000/- रुपए का चेक एवं मोमेंटो तथा श्रीफल दिया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के संस्थापक प्रदीप मित्तल दिल्ली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सियाराम अग्रवाल रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल सहित प्रदेश की अनेकों दिग्गज राजनैतिक एवं सामाजिक हस्तियां मौजूद रही,इस अवसर पर जहां अग्र अलंकरण के साथ ही श्रेष्ठ कार्यों के लिए अन्य समाज बंधुओ को भी अग्र गौरव सम्मान से नवाजा गया,तो वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 18 अग्र विभूतियों के परिवारजन भी मौजूद थे,जिनका स्वागत, सत्कार एवं सम्मान भी किया गया, अलंकरण का आयोजन कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सहसंयोजक डॉक्टर निर्मल कुमार अग्रवाल एवं सहसंयोजक पंकज अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के भी सभी प्रमुख पदाधिकारी,सदस्य एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाज बंधु शामिल हुए तथा SN पैलेश में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे तो वही आगंतुकों के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम को मंचस्थ अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज ने पूरे विश्व में अपने सेवा कार्यों से पहचान बनाई है,तथा आज इस अवसर पर अग्रवाल समाज के ऐसे परचम लहराने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, जो कि हर्ष का विषय है, वही कार्यक्रम के दौरान अलंकरण समारोह में शामिल होने पहुंचे विभूतियों के परिवार जनों ने भी कहा कि विगत 8 वर्षों से निरंतर अग्रवाल संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह आयोजन किया जा रहा है, तथा इस आयोजन में श्रेष्ठ विभूतियों का चयन कर उन्हें सम्मानित करना हम सभी के लिए गौरव की बात है, वही कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तत्परता के साथ जुटे रहे तथा सभी आगंतुकों का अग्रसेन जी का गमछा एवं स्वागत सत्कार किया गया
अग्रवाल संगठन ने करवाया ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम
इससे पूर्व SN पैलेश में ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 56 महिलाओं ने ऋषि पंचमी का उद्यापन किया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा उद्यापन में बैठने वाली सभी महिलाओं के लिए पूजा सामग्री इत्यादि की व्यवस्था की गई तथा विधि विधान पूर्वक संगीतमय भजनों के साथ यह उद्यापन कार्यक्रम संपन्न हुआ








