अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा दी जाएगी छात्रवृत्ति, शिक्षण समिति के अध्यक्ष आलोक केडिया ने करी सभी सभाओं से समय सीमा में आवेदन भेजने की अपील, महासभा ने कहा- समाज बंधु शिक्षण समिति के स्थाई कोष में भी करें सहयोग


अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को संभागीय अग्रवाल महासभा द्वारा दी जाएगी छात्रवृत्ति, शिक्षण समिति के अध्यक्ष आलोक केडिया ने करी सभी सभाओं से समय सीमा में आवेदन भेजने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे बिलासपुर संभाग में अग्रवाल समाज के जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी,इसके लिए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर से संबंधता रखने वाली सभी सभाओं को इसकी सूचना जारी कर दी है,संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर का कार्यालय अग्रसेन भवन, जूनीलाईन, बिलासपुर (छ.ग.) मैं स्थित है जिसके अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, एडव्होकेट मोबाईल नंबर: 98271-72250,महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल (राजू) मोबाईल नंबर 97522-82222,कोषाध्यक्ष गणेश कुमार अग्रवाल मोबाईल नंबर 98261-70642,कार्यालय मंत्री दिलीप अग्रवाल मोबाईल नंबर 98261-41697 है, 14 अगस्त 2025 को संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर में सूचना जारी करते हुए बताया है कि संभागीय अग्रवाल शिक्षण समिति, बिलासपुर शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु अग्रवाल समाज के मेधावी परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर, कक्षा नवमीं एवं उससे ऊपर के अध्ययनरत विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करती है। आपसे अनुरोध है कि आपके क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थी, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो एवं छात्रवृत्ति लेना चाहते हों, उनके आवेदन संभागीय अग्रवाल शिक्षण समिति, बिलासपुर को 30 सितम्बर, 2025 तक प्रेषित करने की कृपा करें ताकि प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेकर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। कृपया संपूर्ण जानकारी एक बार में ही प्रेषित करें ताकि अनावश्यक विलम्ब न हो।आवेदन फार्म पर आवेदनकर्ता का मोबाईल नम्बर, नाम, बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, बैंक शाखा व IFSC CODE आवश्यक रूप से भरें।छात्रवृत्ति हेतु सामान्य जानकारी एवं नियमावली :-
01- छात्रवृत्ति हेतु बिलासपुर संभाग के अग्रवाल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
02- छात्रवृत्ति हेतु 2024-25 की उत्तीर्ण की गई वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत या अधिक होना चाहिये, परन्तु चयन मेरिट आधार पर ही किया जायेगा।
03- छात्रवृत्ति हेतु नवमी कक्षा एवं उससे ऊपर की कक्षा हेतु ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, अतः कक्षा नवर्मी से नीचे के विद्यार्थी आवेदन न करें।
04-उपरोक्त अहर्ता वाले विद्यार्थी की कमजोर आर्थिक स्थिति का अनुमोदन स्थानीय अग्रवाल सभा के अध्यक्ष द्वारा किया जाना आवश्यक है।
05- छात्रवृत्ति की राशि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्याथियों हेतु रूपये 7000/- एवं उससे उपर के कक्षा हेतु रूपये 8000/- समिति द्वारा तय किया गया है।)
06- छात्रवृत्ति हेतु अगामी कक्षा में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करें।
07- स्थानीय सभा का संभागीय अग्रवाल महासभा, बिलासपुर से सम्बद्ध होना आवश्यक है।
08- आवेदन पत्र की प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है जिन्हें संपूर्ण जानकारी सहित 30 सितम्बर 2025 तक शिक्षण समिति अध्यक्ष को नीचे पते पर भेजने की कृपा करें।आलोक केडिया अध्यक्ष, संभागीय अग्रवाल शिक्षण समिति अपेक्स सिक्युरिटी सिस्टम्स, A-37, विनोबा नगर, बिलासपुर (छ.ग.) 495001 मो.:-82230-03100
संभागीय अग्रवाल महासभा की छात्रवृत्ति हेतु सभाएं आवश्यकता अनुसार आवेदन फार्म की फोटोकापी कर आवेदन किये जा सकते है।सम्पूर्ण भरा हुआ फार्म भेजने का पता :-अपेक्स सिक्युरिटी सिस्टम्स, A-37, विनोबा नगर, बिलासपुर (छ.ग.) 495001 मो.:- 82230-03100 है, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर ने अग्रवाल समाज सभी बंधुओं से विशेष अनुरोध किया है कि संभागीय अग्रवाल सभा के स्थायी कोष में वृद्धि हेतु आप अपने क्षेत्र के उदारमना दानदाताओं से संपर्क कर इस कोष को बढ़ाने में सहयोग करें


