शक्ति शहर में 95 वर्षों से हो रहे अखंड राम नाम सप्ताह का शुभारंभ किया नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने, अग्रवाल ने कहा-शक्ति के लिए गौरवशाली है यह आयोजन, लगातार दश दशकों से आयोजन करना प्रसन्नता की बात




शक्ति शहर में 95 वर्षों से हो रहे अखंड राम नाम सप्ताह का शुभारंभ किया नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने, अग्रवाल ने कहा-शक्ति के लिए गौरवशाली है यह आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर के कसेरपारा में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगरवासियों और मोहल्लेवासियों के सहयोग से अखंड श्री रामनाम संकीर्तन सप्ताह का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। यह आयोजन लगातार 95वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय प्रतीक है।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने विधि विधान से किया। इस अवसर पर राहुल अग्रवाल और शुभम अग्रवाल भी उपस्थित रहे।यह अखंड रामनाम संकीर्तन 17 अगस्त से 24 अगस्त तक, सात दिन तक, चौबीसों घंटे अनवरत चलता रहेगा। प्रतिदिन सुबह 7 बजे एवं शाम 7 बजे आरती एवं पूजन का आयोजन होगा ,पूजा-अर्चना का संचालन पंडित भोला शंकर तिवारी के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। उनके साथ पंडित कृष्ण, पंडित संजय दुबे सहित अनेक विद्वान पंडितगण भी सहयोग दे रहे हैं।समिति द्वारा इस आयोजन को अत्यंत भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, पूजन और प्रसाद वितरण का क्रम निरंतर चलता रहेगा।समिति का आह्वान है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर श्रीराम नाम का स्मरण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।


