शक्ति के जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉक्टर पूजा अग्रवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉक्टर सूरज राठौर ने किया ध्वजारोहण, स्वास्थ्य अधिकारियोगौरवशाली- आजादी की यह वर्षगांठ हम सभी के लिए गौरवशाली




शक्ति के जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉक्टर पूजा अग्रवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉक्टर सूरज राठौर ने किया ध्वजारोहण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के जिला चिकित्सालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल ने शिशु एवं मातृत्व अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण किया तथा इस दौरान काफी संख्या में जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तो वहीं जिला चिकित्सालय परिसर में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक खंड चिकित्सा अधिकारी (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) डॉक्टर सूरज सिंह राठौर ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समस्त क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आजादी की यह वर्षगांठ हम सभी के लिए गौरवशाली है, एवं इस अवसर पर हम सभी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने का संकल्प लें,इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष पटेल, जिला क्षय अधिकारी डॉ संतराम सिदार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति बाड़ा,विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अर्चना तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक विनोद राठौर, रामगोपाल थवाईत सहित जिला चिकित्सालय एवं ब्लॉक मेडिकल कार्यलय के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे