अग्रवाल परिवार रायपुर एवं कटनी द्वारा 25 अगस्त से 1 सितंबर तक रायपुर के श्री रामस्वरूप निरंजन लाल भवन में होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी (बांके बाबा) के मुखारविंद से होगा कथा रसपान




अग्रवाल परिवार रायपुर एवं कटनी द्वारा 25 अगस्त से 1 सितंबर तक रायपुर के श्री रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी बांके बाबा के मुखारविंद से होगा कथा रसपान
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- रायपुर एवं कटनी के प्रतिष्ठित अग्रवाल द्वारा आगामी 25 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में स्थित श्री रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा इस भागवत कथा में व्यास पीठ पर परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी बांके बाबा मथुरा वाले अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे एवं प्रथम दिवस 25 अगस्त दिन- सोमवार को सुबह 9:00 बजे से श्री राम मंदिर VIP रोड से मंगल कलश एवं भागवत जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं प्रथम दिवस शोभा यात्रा के साथ ही श्री मंगलाचरण, श्रीमद् भागवत महात्मय, 26 अगस्त को कपिल भगवान चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र, 27 अगस्त को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार, 28 अगस्त को श्री मोहनी चरित्र, श्री बाली वामन भगवान प्रसंग,कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव, 29 अगस्त को श्री कृष्णा बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं 56 भोग दर्शन, 30 अगस्त को गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी मंगल विवाह एवं सुदामा चरित्र, 31 अगस्त को श्रीमद् भागवत व्यास पूजन, श्री सुकदेव विदाई, फूलों की होली एवं कथा विश्राम तथा अंतिम दिवस 1 सितंबर 2025 को गीता पाठ, हवन एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा,इस पूरे आयोजन में प्रतिदिन कथा दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 7:00 तक होगी तथा कथा स्थल श्री रामस्वरूप निरंजन लाल भवन VIP रोड रायपुर रखा गया है,श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन को लेकर अग्रवाल परिवार रायपुर एवं कटनी के सभी सदस्य जुटे हुए हैं
कथा वाचक परम पूज्य आचार्य बाँके बिहारी गोस्वामी (बाल व्यास) बांके बाबा मथुरा वाले का जीवन परिचय
आचार्य बाँके बिहारी गोस्वामी का जन्म सम्वत् 2031 को मथुरा नगरी में पूज्य गुरूदेव गोस्वामी गोविंद बाबा श्री की धर्मपरायणा शान्ति स्वरूपा भार्या श्रीमती शान्तिदेवी के यहाँ प्रथम पुत्र के रूप में जन्म हुआ यथा नाम यथा गुण वाली माता से एवं घर में पहले से ही पूर्वजों द्वारा भगवत दृष्टिगत होने के कारण वहीं संस्कार ग्रहण किये एवं यज्ञोपवित संस्कार आदि होने के उपरान्त वंश परम्परागत गुरूदीक्षा प्रणाली होने के कारण अपने भी अपने पिताश्री पूज्य गुरूदेव गोस्वामी गोविंद बाबा महाराज श्री से गुरूदीक्षा मंत्र ग्रहण किया। इस प्रकार पूज्य गुरुदेव उनके पिताश्री ही हुए। आपका भी ध्यान कुल परम्परागत अपने आराध्य देव ठा. श्री मदनमोहन महाराज एवं ईष्टदेव हनुमान जी की उपासना आदि में व्यतीत होता रहता है। आपने आगरा विश्वविद्यालय-वाराणसी से साहित्य में आचार्य तक की शिक्षा ग्रहण कर पुनः हिन्दी में आगरा-विश्वविद्यालय से एम.ए. प्रथम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर अपने वंश पराम्परागत पैतृक कार्य अर्थात श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा कहना, अपने छत्तीसगढ़ स्थित मंदिर ठा. श्री राधा मदनमोहन जी महाराज एवं ईष्टदेव हनुमान जी महाराज विराजमान श्याम बाबा के श्री चरणों में समर्पित करते हुए बाराद्वार, नजीबाबाद, सक्ती, कलकता, जयपुर, बलांगीर (उड़ीसा), मथुरा, खरसिया, नैला, जमनीपाली, सरायपाली, बिलासपुर, बिल्हा, झारसुगुड़ा, रायगढ़, कोरबा, नैला, रायपुर, हैदराबाद, दिल्ली, जमशेदपुर (टाटानगर), बेलपहाड़ आदि कई जगह बड़े ही सुन्दर एवं भावपूर्ण ढंग से कथा बाचना की एवं लक्ष्य यज्ञ, विष्णु यज्ञ, शत्चण्डी यज्ञ आदि भी पूर्ण किये गये है। आचार्य श्री द्वारा 125 भागवत पूर्ण किये गये एवं आचार्य श्री बाँकेबिहारी गोस्वामी जी द्वारा श्रीमद् भागवत अष्टोत्तर शत् (108) सप्ताह यज्ञ के चार आयोजन क्रमशः रायपुर छत्तीसगढ़, जगन्नाथ पुरी उड़ीसा, राँची झारखण्ड, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ में बड़े ही भव्य रूप से सम्पन्न हो चुके है के क्रम में पाँचवा श्रीमद् भागवत अष्टोत्तर शत् (100) सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन दिनांक 02 फरवरी से 09 फरवरी 2025 तक झारखंड की पावन भूमि स्टील उद्योग नगरी जमशेदपुर टाटानगर में भव्य रूप सम्पन्न हुआ। आचार्य श्री द्वारा अपनी कल्प वृक्ष चेरिटेबल गौ मानव सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा गरीब बच्चों को विद्या अध्यन्न हेतु सहायता, गरीब कन्या विवाहों में सहयोग तथा गौ-सेवा एवं कुष्ठरोगी जनों को वस्त्र अन्न एवं आर्थिक सहायता के कार्यों के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या रोकी जाने के लिये व्यापक जनजागरण किया जा रहा है
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक परिवार के सम्माननीय सदस्य गण
01- ओमप्रकाश नत्थुलाल अग्रवाल
02- राजेन्द्र प्रसाद नत्थुलाल अग्रवाल
03- मुकुंद कुमार नत्थुलाल अग्रवाल
04- संतोष कुमार भगवानदास अग्रवाल
05- जितेन्द्र कुमार भगवानदास अग्रवाल
06- अजय कुमार गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, रायपुर (छ.ग.)
07- राजेश कुमार महेश कुमार अग्रवाल, कटनी (म.प्र.)
आयोजक परिवार के संबंधित प्रतिष्ठान
01- मे. मुकुंद कुमार संतोष कुमार रामसागरपारा, रायपुर
02- मे. शैलपुत्री स्टोन्स रायपुर, मो.: 98271-57711
03- मे. श्री माँ महासर लाईम स्टोन रायपुर, मो.: 94242-02411 90099-14211
04- ओम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल महादेवघाट रोड, रायपुरा, रायपुर ब्रांच : तिल्दा/सरायपाली/जगदलपुर मो.: 93000-06421
05- महालक्ष्मी पेडी प्रोसेसिंग रायपुर, मो.: 88788-51000
06- श्री सिद्धि विनायक फ्यूल्स रायपुर, मो.: 94255-01878
07- मुकुन्द अग्रवाल एंड एसोसिएट रायपुर, मो.: 98274-05665 प्रमुख है
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए आयोजक परिवार के सदस्य
विनोद अग्रवाल (विक्की) – 9300001549,डॉ. कमलेश अग्रवाल 9827162333,डॉ. विजय अग्रवालब9926203130, अमन अग्रवाल 9595100000,
प्रवेश अग्रवाल 8109149924, पलाश अग्रवाल 8817236636,
करन अग्रवाल 6262180000, महेश अग्रवाल 7400593660,राहुल अग्रवाल 7352697804 है,कथा का सीधा प्रसारण साधना GOLD YouTube के माध्यम से किया जाएगा
आयोजक परिवार का श्रद्धालु भक्तजनों से आग्रह
प्रिय भक्तजनों,
भगवान श्री राधामदन मोहन जी, श्री श्याम बाबा, श्री हनुमान जी महाराज की एवं पित्तरजनों की महत्ती अनुकम्पा से रायपुर, छत्तीसगढ़ में गयाश्राद्धान्तगर्त श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। व्यास पीठ पर परमश्रद्धेय गोस्वामी गोविन्द बाबा के ज्येष्ठ पुत्र भागवत प्रवक्ता आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी “बाँके बाबा” मथुरा वाले विराजमान होकर अपनी रसमयी ओजस्वी वाणी द्वारा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की त्रिवेणी का प्रवाह कर भक्तों को कथा रससुधा का पान करायेंगे । अतएव आप सभी धर्मप्रेमी भक्तगणों को सादर एवं स्नेहिल आमंत्रण है कि कथा श्रवण कर अपना जीवन कृतार्थ करे

