बरसेगी दादी जी की कृपा- 21 से 23 अगस्त तक श्री नारायणी नवल धाम भाटापारा में होगा भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन, तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे दादी भक्त आयोजन में, मंदिर के संस्थापक सदस्य संदीप गोयल भाटापारा ने दी जानकारी


21 से 23 अगस्त तक श्री नारायणी नवल धाम भाटापारा में होगा भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के झुन्झनू धाम के रूप में स्थापित श्री नारायणी नवल धाम, भाटापारा में भाद्र अमावस्या महोत्सव 2025 का आयोजन आगामी 21-22-23 अगस्त 2025 तक किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री नारायणी नवल धाम के संस्थापक सदस्य, धर्म प्रेमी संदीप कोयल भाटापारा ने बताया कि 21 अगस्त 2025 ध्वजा परिवर्तन-संध्या 3.00 बजे दादी जी की पगधोई-संध्या 4.00 बजे मेहन्दी उत्सव – संध्या 5.00 बजे,22 अगस्त 2025 को भजन संध्या शाम 7 बजे से अखण्ड ज्योत,छप्पन भोग,अलौकिक,मावस की धोग भजन किर्तन,महाप्रसाद,23 अगस्त 2025 को प्रातः 5:00 से राजधानी श्रृंगार दशर्न एवं जात, जडूला धोक पूजा का कार्यक्रम होगा साथ ही सुबह 11:00 बजे से महामंगल पाठ का कार्यक्रम होगा एवं इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा टाटानगर ,निकिता शर्मा कोलकाता, एवं मुस्कान रानीसतीया भिवानी अपनी प्रस्तुति देंगे, दादी जी के भजनों की प्रस्तुति देंगे,महामंगलपाठ सुबह 11 बजे से होगा एवं तीन दिवसीय संपूर्ण कार्यक्रम श्री नारायणी नवल धाम, लिंक रोड, भाटापारा छत्तीसगढ़ में होगा, संदीप गोयल ने समस्त दादी भक्तों, धर्म प्रेमियों को सह परिवार इस तीन दिवसीय महोत्सव में पहुंचकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है


