छत्तीसगढ़ में पहली बार- राजधानी रायपुर में 19,20 एवं 21 सितंबर को होंगा दक्षिण कोसल मुद्रा उत्सव 2025, आयोजक संस्था के हरिओम अग्रवाल शक्ति ने दी जानकारी, निशुल्क प्रवेश के साथ ही अनमोल चीजों के संग्रह को देखने का मिलेगा आम नागरिकों को भी मौका


राजधानी रायपुर में 19,20 एवं 21 सितंबर को होंगा दक्षिण कोसल मुद्रा उत्सव 2025, आयोजक संस्था के हरिओम अग्रवाल शक्ति ने दी जानकारी
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ मुद्राशास्त्रीय एवं डाक टिकट संग्रह सोसायटी द्वारा आगामी 19,20 एवं 21 सितंबर को राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन में तीन दिवसीय विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के सदस्य हरिओम अग्रवाल शक्ति ने बताया कि दिनांक 19, 20, 21 सितंबर को इस विशेष प्रदर्शनी में आगंतुक नागरिकों को निःशुल्क प्रवेश मिल सकेगा, एवं इसका समय सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक होंगा,जिसमे सिक्के, नोट, टोकन, पदक, टिकट, प्राचीन वस्तुएं, सहायक उपकरण और विंटेज वस्तुएं, और भी बहुत कुछ अनमोल चीजों का संग्रह देखने को मिलेगा, हरिओम अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ मुद्राशास्त्रीय एवं डाक टिकट संग्रह सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी का आयोजन कमल वैद अध्यक्ष, अनिल केशरवानी संयुक्त सचिव, लक्ष्मीनारायण लाहोटी उपाध्यक्ष,हेमन्त अरोड़ा सचिव,स्नेहल लूनिया कोषाध्यक्ष एवम कार्यकारिणी सदस्य गण हरिओम अग्रवाल सक्ती, डॉ. कमल अग्रवाल, रवींद्र जैन, अर्पित ताम्रकार, रितेश जैन, धीरू सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है तथा इस विशेष प्रदर्शनी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया गया है, एवं देश के अन्य राज्यों से भी लोग इस प्रदर्शनी में पहुंचेंगे