भाजपा नेत्री सयोगिता सिंह जूदेव का मालखरौदा विकासखंड में चल रहा सघन दौरा, जनपद सदस्य रामकुमार गबेल एवं गीता गबेल भी संयोगिता के साथ कर रहे लगातार जनसंपर्क, दौरा कार्यक्रम प्रभारी रामकुमार गबेल ने कहा– पूरे क्षेत्र में संयोगिता को मिल रहा अपार जनसमर्थन, 2023 में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव




भाजपा नेत्री सयोगिता सिंह जूदेव का मालखरौदा विकासखंड में चल रहा सघन दौरा, जनपद सदस्य रामकुमार गबेल एवं गीता गबेल भी संयोगिता के साथ कर रहे लगातार जनसंपर्क
शक्ति छत्तीसगढ़ कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा विकासखंड के विभिन्न गांवों का सघन दौरा कर रही है, तथा जनपद सदस्य रामकुमार गबेल एवं श्रीमती गीता गबेल भी सतत संयोगिता सिंह जूदेव के साथ उनके ग्रामीण जनसंपर्क में साथ में रहकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, तथा संयोगिता सिंह जूदेव ने कुलबा, कुधरी,झरा,तौलीपाली, बिलाईगढ़, खेमड़ा,चांटीपाली, खरी का सघन दौरा किया
तथा इस दौरान संयोगिता सिंह जूदेव के साथ संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में संतोष गबेल दर्रभाटा, रामकुमार गबेल सकर्रा एवं शिव चंद्रा सकर्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे, सयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव मालखरौदा विकासखंड के लगभग 83 गांव का दौरा करेंगी एवं वह विधानसभा चुनाव को लेकर विगत निरंतर जनसंपर्क करते हुए लोगों से मुलाकात कर रही है एवं समस्याएं भी जान रही हैं तथा पूरे मालखरोदा विकासखंड में जनपद सदस्य रामकुमार गबेल के नेतृत्व में जनसंपर्क का कार्यक्रम सुचारू ढंग से चल रहा है
वहीं जनसंपर्क कार्यक्रम के संबंध में प्रभारी रामकुमार गबेल ने बताया कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के प्रवास से ग्रामीणों में भी काफी उत्साह है, तथा लोग इस बार पूरे क्षेत्र में संयोगिता युद्धवीर सिंह को अपना समर्थन देंगे एवं ग्रामीण महिलाएं भी संयोगिता सिंह जूदेव से काफी प्रभावित हैं










