*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बड़ी खबर-मैनपाट में तीन दिनों तक नहीं मिलेगी शराब, भाजपा की सरकार मैनपाट में, कलेक्टर ने तीन दिनों तक कर दिया शुष्क दिवस घोषित

बड़ी खबर-मैनपाट में तीन दिनों तक नहीं मिलेगी शराब, भाजपा की सरकार मैनपाट में, कलेक्टर ने तीन दिनों तक कर दिया शुष्क दिवस घोषित kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

मैनपाट में तीन दिनों तक नहीं मिलेगी शराब, भाजपा की सरकार मैनपाट में, कलेक्टर ने तीन दिनों तक कर दिया शुष्क दिवस घोषित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन एवं प्रशिक्षण शिविर आज 7 जुलाई से 9 जुलाई तक सरगुजा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में आयोजित किया गया है, तथा इस चिंतन शिविर में जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित विष्णु देव सरकार के मंत्रिमंडल के सभी मंत्री एवं सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे,तो वहीं चिंतन शिविर को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश की विष्णु देव सरकार ने व्यापक रूप से तैयारिया की है, एवं इस शिविर को लेकर जहां पूरे 3 दिनों तक मैनपाट में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाते हुए शुष्क दिवस घोषित करने का ऐलान कर दिया गया है

तो वहीं कार्यालय, कलेक्टर (आबकारी), जिला- सरगुजा (छ.ग.) के आदेश अम्बिकापुर, दिनांक 6.7.2025 के अंतर्गत बताया गया है कि मैं विलास भोसकर (आई.ए.एस.) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला-सरगुजा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र एवं राज्य स्तरीय अति विशिष्ट गणमान्य अतिथियों का आगमन पर, कानून व्यवस्था एवं लोक शांति के दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.07.2025, दिनांक 08.07.2025 पूर्ण दिवस एवं दिनांक 09.07.2025 को दोपहर 02:00 बजे तक, रोपाखार मैनपाट में संचालित एफ.एल.-1 घ घ कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान को पूर्णतः बंद रखने हेतु उपरोक्तानुसार दिवसों को “शुष्क दिवस” घोषित करता हूँ। घोषित “शुष्क दिवस” में मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा,उक्त आदेश का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

Back to top button