नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में प्रधानमंत्री आवास योजना 2-0 के अंतर्गत 25 नए हितग्राहियों को दिया गया स्वीकृति पत्र,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की उपस्थिति में 2 जुलाई को सामुदायिक भवन में हुआ कार्यक्रम, अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा कि शहर का एक भी पात्र हितग्राही नहीं रहेगा पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित, समय सीमा में मकान पूर्ण होते ही 32800/-रुपये की मिलेगी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि



नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में प्रधानमंत्री आवास योजना 2-0 के अंतर्गत 25 नए हितग्राहियों को दिया गया स्वीकृति पत्र,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की उपस्थिति में 2 जुलाई को सामुदायिक भवन में हुआ कार्यक्रम, अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा कि शहर का एक भी पात्र हितग्राही नहीं रहेगा पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित, समय सीमा में मकान पूर्ण होते ही 32800/-रुपये की मिलेगी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे देश भर में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना 2-0 के अंतर्गत शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के भी सभी 18 वार्डों में पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए नगर पालिका शक्ति दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है, इसी श्रृंखला में 2 जुलाई को शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत वर्मा एवं उप अभियंता तारकेश्वर नायक भी उपस्थित थे,इस दौरान उप अभियंता तारकेश्वर नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा- निर्देशों के अनुरूप शक्ति शहरी क्षेत्र में कोई भी हितग्राही जो कि निर्धारित मानकों का पालन करते हुए 1 वर्ष के भीतर आवास निर्माण के कार्य को पूर्ण करेगा उसे 32800/-रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं यह योजना हितग्राहियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के लिए प्रेरित करती है
इस दौरान नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना से जहां लोगों को अपने स्वयं के पक्के मकान एवं छत बनाने का अवसर मिला है, तो वही शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में भी पीएम आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिल सके,इस दिशा में नगर पालिका काम करेगी तथा नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में 25 पात्र अधिकारियों को नए पीएम आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई तथा उन्होंने नगर पालिका परिषद शक्ति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज उन्हें अपने स्वयं के मकान में रहने का अवसर मिलेगा


