शिक्षकों में खुशी, युक्तिकरण का आदेश- शक्ति जिले में शासन के आदेश के परिपालन में कार्रवाई शुरू, कलेक्टर एवम सीईओ साहब के निर्देशन में 2 जून को हुई शिक्षकों की काउंसलिंग,हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार की मौजूदगी में हुई सरकारी शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती हेतु अंतिम पात्रता सूची जारी




युक्तिकरण का आदेश- शक्ति जिले में शासन के आदेश के परिपालन में कार्रवाई शुरू, कलेक्टर एवम सीईओ साहब के निर्देशन में 2 जून को हुई शिक्षकों की काउंसलिंग,हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में हुई सरकारी शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया, जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती हेतु अंतिम पात्रता सूची जारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशन में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन के मार्गदर्शन में जिले अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी सक्ती में सम्पन्न हुई, जिसमे सहा. शिक्षक ई संवर्ग के 100, टी संवर्ग के 03. प्र.पा. प्राथमिक शाला के 12. प्र.पा. पूमावि. के 06, शिक्षक संवर्ग के 115 में 60 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई, काउंसलिंग प्रक्रिया में सब से महत्वपूर्ण बात यह रही कि काउंसलिंग के पश्चात शिक्षकों को पदांकन आदेश जारी किये गये, काउंसलिंग प्रक्रिया निर्वाध रूप से सम्पन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार ने कलेक्टर के मार्गदर्शन पूरी प्रक्रिया के लिए पूर्व सभी तैयारी कर मौक ड्रिल कराई गई थी, काउंसलिंग प्रक्रिया 02 कक्षों में सम्पन्न हुई जिसमे प्रभारी अधिकारी कक्ष क्र.01- विद्याभूषण साव, तहसीलदार सक्ती, कक्ष क्र.02 में जाग्रिती आनंद नायब तहसीलदार सक्ती, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया, कल 03 जून 2025 को सहा. शिक्षक संवर्ग के 101 से 288 व व्याख्याता संवर्ग के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी में सम्पन्न होगी।
जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 – अंतिम पात्रता सूची जारी, दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को
सक्ती-बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र/अपात्र (अनंतिम सूची) दिनांक 23 मई 2025 को जारी करते हुये दावा आपत्ति दिनांक 30 मई 2025 तक आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित तिथी तक कुल 54 दावा आपत्ति प्राप्त हुए। दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए दस्तावेज परीक्षण, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार हेतु अंतिम रूप से पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। आउटरिच वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता के पद हेतु दस्तावेजों का परीक्षण एवं कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 04 जून 2025 को लेखापाल, डाटा एनालिस्ट, सहायक राह डाटा एन्ट्री आपरेटर (DCPU), सहायक सह बाटा एन्ट्री आपरेटर (JB) सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर (CWC) के पद हेतु दस्तावेजो का परीक्षण कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 06 जून 2025 को एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी सस्थागत देखरेख, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देसारेख, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी परामर्शदाता के पद हेतु दस्तावेजों का परीक्षण कौशल परीक्षा / साक्षात्कार दिनांक 07 जून 2025 को प्रातः 09 बजे कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (रीपा भवन लवसरा रोड) जेठा जिला सक्ती (छ.ग.) में आयोजित है। समस्त पात्र अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों अनुभव प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु बैंक पास बुक / बैंक स्टेटमेंट/पे स्लिप वाउचर इत्यादि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

