आधुनिक डिजिटल सिस्टम से लैस होती शक्ति जिले की पुलिस, SP अंकिता शर्मा ने ली जिले के पुलिस अनुविभाग डभरा अंतर्गत थाना/चौकी प्रभारियो की बैठक, समीक्षा बैठक में एसपी मैडम ने दिए सात प्रमुख बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश, एसडीओ पुलिस अंजली गुप्ता भी रही मौजूद, अंकिता शर्मा ने नए कानून सहित पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप करी समीक्षा




SP अंकिता शर्मा ने ली जिले के पुलिस अनुविभाग डभरा अंतर्गत थाना/चौकी प्रभारियो की बैठक, समीक्षा बैठक में एसपी मैडम ने दिए सात प्रमुख बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश, एसडीओ पुलिस अंजली गुप्ता भी रही मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-20 मई को पुलिस अधीक्षक, सक्ती अंकिता शर्मा ( भा.पु.से. ) द्वारा थाना डबरा में थाना चंद्रपुर, थाना डबरा एवं चौकी फगुरम के थाना प्रभारियों, विवेचकों एवं संबंधित स्टाफ की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अपने वार्षिक निरीक्षण कार्य के अंतर्गत भी सभी पुलिस थाना क्षेत्र में स्वयं जाकर वहां पुलिस की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियो का आवश्यक निर्देश दे रही है, एवं पुलिस अनुविभाग डभरा में भी 20 मई को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान एसपी मैडम ने लंबित अपराध, मर्ग एवं चालान – सभी लंबित प्रकरणों, विशेषकर गंभीर अपराधों एवं लंबित मर्ग की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, समय-सीमा के भीतर चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया,एवम बीट सिस्टम की कार्यप्रणाली – बीट सिस्टम की प्रभावशीलता, बीट पुलिस की नियमित उपस्थिति, जनता से संवाद एवं निगरानी व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में प्रभावी बीट व्हॉट्सप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने उपस्थित थाना प्रभारियो को कम्युनिटी पुलिसिंग – जनसहभागिता बढ़ाने एवं पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रतिनिधियों व नागरिकों से संवाद कायम रखने के निर्देश दिए गए,थानों की आंतरिक व्यवस्था – cctns सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, प्रेरणा एवं सम्मान – उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं सिपाहियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा हेतु सार्वजनिक रूप से सराहा गया तथा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप इनाम प्रदान किया गया। नवीन कानूनों की जानकारी – हाल ही में अधिसूचित नए विधिक प्रावधानों की जानकारी बैठक में दी गई, जिससे अधिकारीगण अद्यतन रहकर कार्य कर सकें, तकनीकी उन्नयन एवं नवीन एप्स का परिचय – पुलिस कार्यप्रणाली में उपयोगी नवीन मोबाइल एप्लिकेशनों (जैसे esakshya , e summons, NATGRID आदि) के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके उपयोग हेतु प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण एवं जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार में कोई कमी न हो।समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती अंजलि गुप्ता, थाना प्रभारी डभरा कमल किशोर महतो, थाना प्रभारी चंद्रपुर गगन बाजपेई, चौकी प्रभारी फगुरम स उ नि संतोष तिवारी, डभरा अनुविभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर प्रधान आरक्षक शरद जगत, कांस्टेबल अश्विनी राठौर, किशन बरेठ एवं साइबर प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षक प्रेम राठौर उपस्थित थे।