शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की अड़भार के विकास देवांगन ने, तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर को भी भेजा पत्र, नगर पंचायत अड़भार ने भी भेजा नोटिस


शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की अड़भार के विकास देवांगन ने, तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर को भी भेजा पत्र, नगर पंचायत अड़भार ने भी भेजा नोटिस
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया कोयल की खबर
सक्ती-नगर पंचायत अड़भार के निवासी विकास कुमार देवांगन पिता शत्रुघ्न लाल देवांगन ने अड़भार तहसीलदार, एसडीएम शक्ति एवं कलेक्टर शक्ति को पत्र प्रेषित कर बताया है कि नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 15 हरदी में मेरे पिता श्री शत्रुघ्न लाल देवांगन के नाम पर खसरा नंबर 284/4 भूमि स्थित है, एवं उसे लगकर शासकीय भूमि है, जिस पर हरदी के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें, विकास कुमार देवांगन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 14 मई 2025 को संबंधित व्यक्ति को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें संबंधित जमीन पर किए जा रहे हैं कब्जे से संबंधित दस्तावेज नगर पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं