भट्टी चढ़ाकर बनाई जा रही थी अवैध महुआ शराब, मौके पर पहुंच गई आबकारी की टीम, किया आरोपी को गिरफ्तार,आबकारी वृत प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी उप्पल की सजगता से अवैध महुआ शराब के कारोबारियो में दशहत


भट्टी चढ़ाकर बनाई जा रही थी अवैध महुआ शराब, मौके पर पहुंच गई आबकारी की टीम, किया आरोपी को गिरफ्तार,आबकारी वृत प्रभारी उप्पल की सजगता से अवैध महुआ शराब के कारोबारियो में दशहत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- आबकारी वृत्त मालखरौदा में चढ़ी भट्ठी में महुआ शराब बनाते शराब कारोबारी गिरफ्तार किया गया है,आबकारी वृत्त मालखरौदा में कुल कायम प्रकरण -01 एवम कुल जप्त मात्रा -8 लीटर महुआ शराब को धारा – 34(1)(क), 34(2) , 59(क) के तहत गिरफ्तार आरोपी 1 है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में 15 मई को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को वार्ड नंबर 5 जमगहन थाना मालखरौदा निवासी सम्मेलाल पिता अभयराम के द्वारा अपने घर के पीछे बाड़ी में एक झोपड़ी में महुआ शराब बनाने की अवैध भट्ठी संचालित करने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने सम्मेलाल के घर छापामार कार्रवाई में महुआ शराब की चढ़ी भट्ठी सहित 8 लीटर महुआ शराब बरामद किया,आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया,उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त – सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, भारती यादव और परसराम कहरा का सराहनीय योगदान रहा.



