कृषि में अग्रणी जिला शक्ति- सक्ती जिले के किसानों को भा रहा ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती- हर साल बढ़ रहा रकबा, केन्द्र सरकार की नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजना विकासखण्ड डभरा के किसानों के लिए बना वरदान,मूंगफली की नई किस्म लेपाक्क्षी के 1812 में फली की संख्या देख किसानों में भारी खुशी


सक्ती जिले के किसानों को भा रहा ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती- हर साल बढ़ रहा रकबा, केन्द्र सरकार की नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजना विकासखण्ड डभरा के किसानों के लिए बना वरदान,मूंगफली की नई किस्म लेपाक्क्षी के 1812 में फली की संख्या देख किसानों में भारी खुशी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारत सरकार किसानों को तिलहन फसल की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए भारत शासन द्वारा नई योजना नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजना संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा योजना का प्रभावी कियान्वयन हेतु 9 जिलों में ग्रीष्मकालीन तिलहन फसल प्रदर्शन आयोजित कराई गई है। इस योजना के तहत सक्ती जिले में 500 हे. में ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती की गई है। विकासखण्ड डभरा के गाम कोटमी में ही 300 हे. में और कोमो में 100 हेक्टेयर तथा विकासखण्ड मालखरौदा के ग्रामों में 100 हे. में किसानों के द्वारा मूंगफली का प्रदर्शन लगाया गया है।
दिनांक 09/05/2025 को उप संचालक कृषि सक्ती द्वारा विकासखण्ड डभरा के गाम कोटमी में नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजनान्तर्गत आयोजित ग्रीष्मकालीन मूंगफली क्लस्टर प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। उप संचालक कृषि सक्ती द्वारा कृषकों से मूंगफली की नई किस्म लेपाक्क्षी के-1812 के बारे में स्थानिय किस्मों से तुलनात्मक जानकारी लिया गया ग्राम कोमो के कृषक श्री पीताम्बर पटेल ने बताया कि पिछले साल उन्नत किस्म का बीज नही मिल पाने के वजह से ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती लोकल किस्म गुफ्फा से किया था। इस वर्ष मूंगफली की खेती कृषि विभाग से नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजनान्तर्गत प्रदाय मूंगफली बीज किस्म लेपाक्क्षी के 1812 से किये हैं तथा मूंगफली फसल में फली की संख्या देखकर 16 क्विं. तक प्रति एकड़ उत्पादन का अनुमान है। ग्राम कोटमी के कृषक श्री केशव प्रसाद पटेल और रोहित कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के सलाह से ग्रीष्मकालीन धान के बदले मूंगफली की खेती में अधिक आमदनी मिल रहा है तथा इस वर्ष पहली बार उन्नत किस्म का बीज मिलने के कारण ग्राम कोटमी में किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती की गई है। गर्मा धान में पानी की कमी के चलते उत्पादन कम होता था। मूंगफली की खेती में कम पानी में ज्यादा उत्पादन देने वाली उन्नत किस्म के बीज मिलने से खेती में मुनाफा बढ़ेगा,कृषि विभाग के निरंतर प्रयास से विकासखण्ड डभरा में किसानों का झुकाव ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती की ओर तेजी से हुआ है। विगत वर्षों में किसानों के द्वारा उन्नत किस्म का बीज नही मिल पाने के वजह से स्थानिय किस्मों का उपयोग किया जा रहा था। किन्तु इस वर्ष केन्द्र सरकार की नई योजना नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजना के तहत किसानों को अच्छी उपज वाली उन्नत किस्म लेपाक्क्षी के 1812 500 क्विं. बीज प्रदाय किया गया है। जिसका किसानों के द्वारा 92 हेक्टेयर में बीज निगम में पंजीयन भी कराया गया है ताकि अगले वर्ष भी यह किस्म किसानों को वितरण हेतु दिया जा सके। विकासखण्ड मालखरौदा में भी कृषि विभाग के मैदानी अमलों के प्रयास एवं विकासखण्ड डभरा के किसानों से प्रेरित होकर इस वर्ष धान के बदले ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती कर रहे है। केन्द्र सरकार की नई योजना नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल ऑयल सीड्स योजना की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषक संगोष्ठी एवं शिविर आयोजित कर किसानों को योजना की जानकारी देकर ग्रीष्मकालीन मूंगफली की उन्नत तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित किया गया एवं किसानों को मूंगफली की नई किस्म लेपाक्क्षी के 1812 के बारे में जानकारी दिया गया
सक्ती जिले में मैदानी अमलों के निरंतर प्रयास से मूंगफली फसल के रकबे में बढ़ातरी हुई है। आने वाले वर्षों में जिले में ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती से गर्मी धान फसल के रकबे में और कमी आयेगी। किसानों को उनकी मेहनत का अच्छी आमदनी मिल सके इसके लिए जिले में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार मूंगफली से तेल निकालने की मशीन स्थापित किया जायेगा श्री शशांक शिंदे उप संचालक कृषि शक्ति ने उपरोक्त जानकारी दी है