8 अप्रैल को शक्ति जिले की 10 प्रशासनिक खबरें एक साथ- टोपनो साहब की समय सीमा बैठक, जनदर्शन, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान एवं जिले में हुआ सुशासन तिहार का भव्य शुभारंभ, आईएएस कलेक्टर साहब के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता शक्ति जिला, संवेदनशील प्रशासनिक मुखिया के अनुभवों का मिल रहा जनता को लाभ, कलेक्टर साहब ने शक्ति जिले के राजस्व अधिकारियों की भी ली अलग से समीक्षात्मक बैठक, जन संरक्षण की दिशा में निकली वाटर शैड यात्रा




8 अप्रैल को शक्ति जिले की 10 प्रशासनिक खबरें एक साथ- टोपनो साहब की समय सीमा बैठक, जनदर्शन, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान एवं जिले में हुआ सुशासन तिहार का भव्य शुभारंभ, आईएएस कलेक्टर साहब के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता शक्ति जिला, संवेदनशील प्रशासनिक मुखिया के अनुभवों का मिल रहा जनता को लाभ, कलेक्टर साहब ने शक्ति जिले के राजस्व अधिकारियों की भी ली अलग से समीक्षात्मक बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के तैयारियों के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार अंतर्गत सुव्यस्थित आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी सहित अन्य आवश्यक व्यस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में सुशासन तिहार के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन की सही सही मार्किंग करने और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सुशासन तिहार के सुचारू आयोजन एवं समुचित व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को सुशासन तिहार के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा, दायित्वों के विभाजन और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सुशासन तिहार के कार्यों का फील्ड पर जाकर निरीक्षण करते के भी निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन तिहार शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविर लगाकर तेजी से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुवे तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य, पीएम किसान सम्मान निधि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्य सहित अद्यतन स्थिति, ओ डी एफ प्लस मॉडल ग्राम आदि की जानकारी लेते हुवे गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के साप्ताहिक प्रोग्रेस की जानकारी ली गई और शेष बचे आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को शिविर लगाकर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिरायु योजना, सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्यात्मक जानकारी सहित विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग अंतर्गत जल शक्ति अभियान को बढ़ावा देने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल अंतर्गत मरम्मत कार्य, जाति प्रमाण पत्र, उल्लास कार्यक्रम, अपार आईडी, हाई स्कूल, हायर सेकंडरी परीक्षा 2025 मूल्यांकन रिपोर्ट के कार्य आदि की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत स्वीकृत आवास, अप्रारंभ आवास, प्रगतिरत आवास, अपूर्ण आवास, पूर्ण आवास व प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक ली। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, तहसीलदार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार सक्ती डॉ. रविशंकर राठौर, तहसीलदार मालखरौदा श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती गरिमा मनहर, अतिरिक्त तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुशासन तिहार 2025 के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी,सीईओ वासु जैन नियुक्त किए गए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी
सक्ती-सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण में आज 08 अप्रैल मंगलवार से आमलोगों से उनकी समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है l सुशासन तिहार 2025 के तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने तथा विकास कार्यों में गति लाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिला स्तरीय, अनुभाग स्तरीय, जनपद स्तरीय और ग्रामपंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन (आई.ए.एस) को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती श्री अरूण कुमार सोम, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मालखरौदा श्री रूपेन्द्र पटेल और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा श्री बालेश्वर राम को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर सुश्री वर्षारानी चिकनजुरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा श्री संदीप कश्यप और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा श्री सी.के आदिले को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक को संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है
जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और सीईओ
सक्ती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन ग्राम असौंदा के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में कृषि विभाग अंतर्गत आयोजित वाटरशेड यात्रा, पानी की पाठशाला कार्यक्रम में शामिल हुए l इसके साथ ही कलेक्टर और सीईओ वाटरशेड यात्रा में शामिल होकर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किए l कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक 2.0 अंतर्गत आज ग्राम असौंदा के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण से देवरी तक वाटरशेड यात्रा का आयोजन किया गया l जिसमे ग्रामीण, स्कूली बच्चे आदि शामिल हुए l इसके साथ ही कलेक्टर और सीईओ द्वारा ग्राम असौंदा के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए,पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण असौंदा में आयोजित वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने संबोधित करते हुए जल के महत्त्व, जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर आम जन को जानकारी देते हुए लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरुक किया l इसी तरह जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन द्वारा संबोधित करते हुए पानी के एक-एक बूंद को संरक्षण करके गाँव का पानी गाँव में सहेज कर रखने की बात कही l इसके साथ ही वाटरशेड यात्रा वेन द्वारा ग्रामवासियों को एल.ई.डी. के माध्यम से जलसंरक्षण पर आधारित चलचित्रों का आडियो एवं विडियो प्रदर्शन कर जागरुक किया गया। वाटरशेड यात्रा आयोजन के दौरान जनभागीदारी को बढाने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विकास के तत्वाधान में जल व भूमि संसाधनों के संरक्षण और सतत उपयोग को बढावा देने के लिए वाटरशेड वेन के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ साथ ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को सतत बनाने के उददेश्य से वाटरशेड यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जांजगीर श्री ललित मोहन भगत, परियोजना अधिकारी श्री आर.एन. गांगे एवं जलग्रहण के समस्त कर्मचारी, मिडिल स्कुल एवं आंगनबाड़ी के समस्त कर्मचारी वाटरशेड कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, उपयोग कर्ता दल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्री आर.एन. गांगे के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सुशासन तिहार : समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन देने का सिलसिला शुरू
सक्ती–प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘सुशासन तिहार -2025’ के आयोजन का ऐलान किया है l जिसके तहत जिले में आमजन से आवेदन लेने का सिलसिला आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है l आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी l ‘सुशासन तिहार -2025’ के प्रथम चरण अंतर्गत आज ग्राम सकरेली (बा) में गांव के निवासी श्री रमेश कुमार राठौर ने गांव के किसान भाइयों को अपने धान बिक्री के लिए ले जाने में हो रही समस्या को देखते हुए गाँव में धान उपार्जन केंद्र (मंडी) खोलने की आवेदन की। इसी तरह ग्राम सकरेली (बा) के निवासी श्री संगीत लाल और श्री हीरालाल ने प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी में आवेदन जमा किया । साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द होगा। इसी प्रकार जिले में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है l उल्लेखनीय है कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। इन स्थलों पर “समाधान पेटी” रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 16 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती- जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम खैरा निवासी श्री भुनेश्वर प्रसाद ने दिव्यांग पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रगजा निवासी श्रीमती सुवचार बाई सिदार और श्री चंदन सिंह सिदार ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील छपोरा अंतर्गत ग्राम घोघरी निवासी श्रीमती धन बाई चंद्रा ने निजी भूमि पर खड़ी फसल चोरी करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम टोहिलाडीह निवासी श्री सुखीराम कलार ने पेंशन राशि चालू करवाने एवं पीएफ फंड दिलवाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम रायपुरा निवासी श्री कसरत राम ने भूमि के ऋण पुस्तिका पर्ची बनवाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम नरियरा निवासी श्री कुशल प्रसाद ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर कृषि कार्य बाधित करने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक,शासन के निर्देशानुसार भू-अर्जन की कंडिकाओ का पूरी गंभीरता और सतर्कता से पालन सुनिश्चित करे राजस्व अधिकारी-कलेक्टर
सक्ती-साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली तथा राजस्व अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार भू-अर्जन की कंडिकाओ का पूरी गंभीरता और सतर्कता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा राजस्व सचिव से प्राप्त निर्देशों के बारे में सभी राजस्व अधिकारियों को अवगत कराया गया और प्राप्त निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार तथा राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार भू-अर्जन के मामलों का भू-अर्जन की कंडिकाओं के अधीन नियमों का ध्यान रखते हुए पूरी सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए भू अर्जन के प्रकरणों के विषय पर चर्चा करते हुवे सक्ती एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री तोपनो ने तहसीलवार निराकृत प्रकरण, लंबित प्रकरण, समय सीमा के बाहर के प्रकरण, समय सीमा के भीतर के प्रकरण सहित अन्य विभिन्न राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का तेजी से तथा उचित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।




