30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के रूप में आयोजन करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शक्ति शहर सहित पूरे जिले में हिंदू संगठनों द्वारा मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम,पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा होगा चेतरी चंद्र महोत्सव का आयोजन, शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भी रात्रि 7:30 बजे हिंदू नववर्ष पर होगा भजन कीर्तन का कार्यक्रम




30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के रूप में आयोजन करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शक्ति शहर सहित पूरे जिले में हिंदू संगठनों द्वारा मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम,पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा होगा चेतरी चंद्र महोत्सव का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 30 मार्च को शक्ति शहर सहित पूरे जिले में नवरात्रि के पावन दिवस हिंदू नव वर्ष का आयोजन हिंदू संगठनों द्वारा किया जाएगा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति ने भी जहां इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया है,तो वहीं नवरात्रि के प्रथम दिवस पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा भगवान झूलेलाल जी की जयंती को चेतरी चंद्र महोत्सव के रूप में मनाया जाता है,इस अवसर पर शक्ति शहर में भी पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर शहर के गुरुद्वारा भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तथा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी
शक्ति शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नूतन वर्षाभिनन्दन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् २०८२ विक्रमी रविवार, दिनांक 30 मार्च 2025 ईस्वी के अवसर पर कहा है कि हिन्दू स्वाभिमान के प्रतीक विक्रम संवत्सर का नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा 2082 का पावन समारोह 30 मार्च 2025 को प्रातः शाखा (सरस्वती शिशु मंदिर, सक्ती) में प्रातः 07:00 बजे से परम्परानुसार मनाया जाना निश्चित हुआ है। जिसमे कार्यक्रम दिनांक – 30.03.2025, दिन – रविवार समय सुबह 07:00 बजे स्थान – सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती आद्य सरसंघचालक प्रणाम-सुबह 07:00 बजे होंगा,जिसमे आप ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है, संघ परिवार ने कहा है कि गणवेश जिनके पास उपलब्ध हो कृपया स्वयंसेवक बन्धु संघ गणवेश में पधारें।समय से 5 मिनट पूर्व उपस्थिति का आग्रह है।सायंकाल गृह द्वार पर रंगोली एवं दीप सज्जा करें,मित्रों परिजनों को बधाई शुभकामना प्रेषित करें।द्वार पर सांस्कृतिक चिन्ह अंकित भगवा ध्वज लहरावें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति के मेघवेन्द्र पवार नगर कार्यवाह मो.: 7805973040 एवम कुशलाल वर्मा नगर संघचालक मो. :8770648207 ने सभी स्वयं सेवकों तथा गणमान्य नागरिकों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है
30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के मौके पर श्री श्याम परिवार शक्ति एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में रात्रि 7:30 बजे से मंदिर परिसर में भजन, कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, तथा हिंदू नव वर्ष के मौके पर सनातन धर्म का एक संदेश देने सभी सनातनी भाइयों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, तो वहीं इस संबंध में आयोजक संस्था के सदस्य विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के पावन मौके पर शक्ति नगर के सभी सनातनी बंधुओ को मैं नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, तथा यह हिंदू नव वर्ष नई चेतना प्रदान करेगा एवं हम सब मिलजुल कर इसे उल्लास के साथ मनाएं