10 मार्च को स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब द्वारा आयोजित हुआ नारी शक्ति सम्मान एवं होली मिलन समारोह, कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह,होली पर्व की बधाइयां दी क्लब ने



10 मार्च को स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब द्वारा आयोजित हुआ नारी शक्ति सम्मान एवं होली मिलन समारोह
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-रायपुर स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की ओर से 10 मार्च को शिवम फार्म हाउस में नारी शक्ति सम्मान एवं होली मिलन का रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, फिर मुख्य अतिथि महापौर मीनल चौबे को आमंत्रित किया गया था इसके अलावा मुख्य अतिथि के विधि अपराजिता की फाउंडर पायल नागरानी परस इंस्टीट्यूट से कविता पारस रुद्रांश ज्वेलर्स से गीता वर्मा प्रेमलता त्रिवेदी राधा रानी कविता थापा उपस्थित थी प्रोग्राम का आयोजन स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की पूरी टीम के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें ग्रुप की फाउंडर नीता थापा अध्यक्ष शकीला खान उपाध्यक्ष सविता राय कोषाध्यक्ष रूबी सी सचिव प्रज्ञा वैष्णव के द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम किया गया था नारी सम्मान सब नारी का सम्मान होना चाहिए परंतु कुछ क्षेत्रों में आगे प्रयास कर रही महिला का सम्मान किया गया जिसमें संगीता जो स्पेशल स्कूल की संचालिका है मीरा साहू पार्वती ठाकुर शालिनी शर्मा श्वेता शर्मा मेघा तिवारी रिमझिम शर्मा तिलका साहू सविता राय बबली शकीला खान रूबी सिंह प्रज्ञा वैष्णव अनाज खान कुमुदिनी ठाकुर अंजू दानी भूषण साहू शीतल मारकाम धानी साहू देव श्री आशा साहू रूपा अर्चना झमित न्यायकरें नेहा मुनेश्वर आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कुछ लोगों ने ग्रुप में न्यू मेंबर भी ज्वाइन किया इस तरह एक बेहतरीन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ग्रुप की फाउंडर संस्थापिका नीता थापा द्वारा इस संस्था को स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य नारी को आगे बढ़ाना है वह हर फील्ड में आगे रहे सबका साथ सबका विकास हो यही कामना रखते हैं