तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का हुआ भव्य समापन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, तो वही सर्वोदय पब्लिक स्कूल का ऐतिहासिक रहा खेल महोत्सव
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चंद्रपुर में आयोजित दसवां तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन समारोह हुआ, प्रातःकाल से ही कबड्डी, खो-खो, टग आॅ वार ,रिले रेस, ऊँची कुद,लम्बी कुद दौड़ 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर 400 एवं 800 मीटर की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता रेड येलोग्रीन ब्लु चारों हाउस के विद्यार्थियों के बीच हुई सभी प्रतिभागियों ने अपने टीम अपने हाउस को जीतने के लिए बहुत ही अच्छे ढंग से व खिलाड़ी भावना से खेला। खेल प्रतियोगिता के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था विद्यालय की ओर से की गई थी,आज के इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि देवी अग्रवाल, श्रीमती सुमन अग्रवाल, विद्यालय के संचालक मनोज अग्रवाल, किशोर अग्रवाल सुश्री वंशिता अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल उपस्थित रहे
सम्मानीय अतिथियों को तिलक अक्षत व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथियों के कर कमलो से विजयी खिलाड़ियों को पदक व स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस तीन दिवसीय वार्षिक खेलकुद महोत्सव में ओवरआल चैंपियन येलो हाउस के छात्र-छात्राएँ में रहे स्पोर्टस चैंपियन रेड हाउस के छात्र-छात्राएं रहे एवं सी सी ए चैंपियन ग्रीन हाउस के छात्र छात्राएं रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात विद्यालय के संचालक किशोर अग्रवाल जी के द्वारा खेल मैदान प्रज्वलित मशाल को दूध से शांति किया गया व सर्वोदय ध्वज को घ्वजोत्तोलन किया गया। तीनों ही दिवसों में अधिक संख्या में अभिभावक गण नागरिकगण देखने के लिए आए हुए थे वह सभी खेलों का आनंद ले रहे थे एवं विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस खेलकुद प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे व उनमें चर्चा परिचर्चा थी यही कारण है कि यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास पर बल दिया जाता है। इसलिए कई विद्यार्थीगण इण्डोर एवं आउटडोर गेम्स में जोन स्टेट एवं नेशनल स्तर के खिलाडियों में उनका चयन होता रहता है। प्राचार्य रामकृष्ण पंडा के द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद की सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया गया सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया गया व इन सभी खेलों को संपन्न करने के लिए विद्यालय के खेल शिक्षक लोचन प्रकाश पटेल अजय अब्राहम एवं महेंद्र सर श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल डभरा इनका विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों में सभी विद्यार्थियों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं वह उनमें एक अलग ही आनंद उत्साह एवं उमंग देखा जाता है