


गायत्री परिवार शक्ति में सकरेली कला के स्कूल में किया व्यसन मुक्ति एवं जन्मदिन संस्कार कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-30 नवम्बर को ग्राम-सकरेलीकला-के शा. प्रा . विद्यालय में व्यसन मुक्ति एवं जन्म दिवस संस्कार का कार्यक्रम आयोजित गायत्री परिवार द्वारा किया गया,श्रीमती विद्या साहू के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया, शाला प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा,बच्चों नें बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों नें नशा ना करने का संकल्प लिया.पुरे कार्यक्रम को ppt के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। एवं शाला के 22 छात्रा-छात्राओं का दीप जलाकर जन्मदिवस संस्कार भी मनाया गया* अंत में शाला के प्रधानाचार्य द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी नितांत आवश्यकता को जाहिर किया। आज के हमारे युवा और बच्चे गलत मार्ग पर जा रहे हैं इस तरह के रचनात्मक कार्य से हमारे बच्चे और युवा को सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा इस तरह का उद्बोधन देते हुए उन्होंने गायत्री परिवार के परिजनों को धन्यवाद दिया.कार्यक्रम टोली के रूप में विद्या साहू नेहा गुप्ताशक्तिराज की उपस्थिति रही। आगामी समय में भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई गई।