गोपाष्टमी पर्व पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल सहित बाल विकास संयोजिका अरुणा अग्रवाल एवं शीतल लाठ ने भी किया गौ सेवा के कार्य, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुशीला फरमानिया ने भी की थी गौ माता की सेवा के कार्यक्रम करने की अपील, सेंट्रल कोलकाता इकाई ने भी किये गौ सेवा के काम
गोपाष्टमी पर्व पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल सहित बाल विकास संयोजिका अरुणा अग्रवाल एवं शीतल लाठ ने भी किया गौ सेवा के कार्य, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुशीला फरमानिया ने भी की थी गौ माता की सेवा के कार्यक्रम करने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-9 नवंबर को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने अपने सुपुत्र इंजीनियर रवि मित्तल के साथ आसनसोल पश्चिम बंगाल की गौशाला में जाकर गौ सेवा के काम किये, इस अवसर पर गौ माता को गुड एवं चना खिलाया गया तो वहीं गौ माता की पूजा अर्चना भी की गई इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के परिवारजन भी मौजूद रहे, तथा अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने समस्त देशवासियों को गोपाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोपाष्टमी का पावन पर्व गौ माता की आराधना एवं सेवा का विशेष दिवस है, हमें गौ माता के प्रति नियमित रूप से सेवा की भावना रखते हुए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए
बाल विकास संयोजिका अरुणा अग्रवाल ने गौ सेवा सप्ताह के रूप में किए नियमित कार्यक्रम
सकती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बाल विकास की राष्ट्रीय संयोजीका श्रीमती अरुणा दिनेश अग्रवाल बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने 2 नवंबर 2024 गोवर्धन पूजा से 9 नवंबर 2024 तक गोपाष्टमी के पर्व को गौ सेवा सप्ताह का संकल्प लेकर प्रतिदिन नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, प्रतिदिन वे गौ सेवा में अलग अलग गौशालाओ में पहुंचकर अपने निवास स्थान से कई किलोमीटर दूर गांवो में गाय की सेवा की, जिसमें प्रमुख रूप से निपानिया भवाली माता ,गौशाला शिवरीनारायण मंदिर,गौशाला गौ सेवा आश्रम बिलासपुर,सत्यम फॉर्म मंगला,श्री कृष्ण गौशाला एवं बिलासपुर शहर की विभिन्न स्थान पर इकट्ठी गौ माताओं को उन्होंने गुड, हरा चारा ,रोटी ,चना दाल, हरी सब्जियां, भूसा आदि का वितरण किया, 09 नवम्बर को गोपाष्टमी पर प्रातः 8:00 बजे गौशाला पहुंचकर गायों को रोटी खिलाया एवं गुड अर्पित कर गौ पूजा कर समापन किया
संस्थापक सदस्य बिलासपुर छत्तीसगढ़ की श्रीमती शीतल लाठ ने भी को गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता की पूजा अर्चना कर की गौ सेवा
सकती-गोपाष्टमी पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन बिलासपुर ज़ोन अध्यक्ष शीतल लाठ द्वारा सराईपाली में गौशाला में गायो को पूजा की । गुड ,केला खिलाया एव चारा के लिए कुछ राशि सहयोग किया ।शीतल लाठ के भाइयों द्वारा संचालित बनवारी गोशाला एवं सोनपुरी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में बसना के विधायक सम्पत अग्रवाल एव बागेश्वर धाम के महाराज जी भी शामिल हुए एवं अपना वक्तव्य दिये ।भजन कीर्तन हुआ एव सभी लोगों को भोजन करवाया गया
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुशीला फरमानिया ने भी की थी गोपाष्टमी पर्व पर कार्यक्रम करने की अपील
सकती- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुशीला फरमानिया संबलपुर उड़ीसा ने भी 9 नवंबर को को गोपाष्टमी पर्व के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर सभी महिला पदाधिकारी, सदस्यों को अपने-अपने स्थानो पर गौ माता की सेवा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का आग्रह किया था, जिस पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार ने भी इस दिन सक्रियता के साथ अपनी भागीदारी करते हुए गौ माताओ की सेवा की