छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग

शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग Console Corptech
शक्ति जिले में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर हुआ लक्ष्य निर्धारित
शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग Console Corptech
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शक्ति द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को लेकर नियुक्त स्कूलों के नोडल अधिकारी
शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग Console Corptech
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शक्ति द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को लेकर नियुक्त स्कूलों के नोडल अधिकारी
शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग Console Corptech
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शक्ति द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को लेकर नियुक्त स्कूलों के नोडल अधिकारी

शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा गुणवत्ता अभियान 2024 – 25 के तहत जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने परीक्षा गुणवत्ता बैठक आयोजित की, इस बैठक में सक्ती जिले के चारों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तथा सभी सेजेस स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे । कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिले का परीक्षा परिणाम लक्ष्य अनुरूप लाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है एवं अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हो इस दिशा में कार्य करना है। जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने जिले के हाईस्कूल में 80℅ एवं हायर सेकंडरी में 85℅ परीक्षा परिणाम लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 25 बिंदुओं की रूपरेखा जारी की है एवं इसके अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की टीम बनाकर उन्हें विद्यालय आबंटित किया एवं निर्देशित किया कि संबंधित स्कूल के प्राचार्यो,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा गुणवत्ता अभियान के लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु कार्य करें। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के नोडल एवं पीएम श्री स्कूल के नोडल अधिकारी उपस्थित थे

परीक्षा गुणवत्ता की समीक्षा बैठक से पूर्व शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने जिला मिशन समन्वय / सहा. जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला सक्ती,सर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी / सहा. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला सक्ती, (छ.ग),सर्व विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, जिला सक्ती (छ.ग.),सर्व प्राचार्य, सेजेस जिला सक्ती (छ.ग.),सर्व संस्था प्रमुख, पीएमश्री स्कूल जिला सक्ती (छ.ग.) को पत्र प्रेषित कर सन्दर्भ- कलेक्टर महोदय जिला सक्ती का निर्देश दिनांक 04.10.2024 के परिपालन में सन्दर्भित विषयान्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक दिनांक 10.10.2024 को समय दोपहर 03.00 बजे, कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष सक्ती में आहुत किया गया है। जिसमें संचालित योजनाओं की एजेण्डावार विस्तृत जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित होंन3 निर्देशित कर दिया था,एवम उक्त बैठक का एजेण्डा-01. निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, सरस्वती सायकल वितरण की समीक्षा,02. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना/न्यौता भोजन एवं आनलाईन प्रविष्टि की समीक्षा,03. शाला निरीक्षण की समीक्षा,04 . पीएमश्री शालाओं में अधोसंरचना की स्थिति एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा,05 . सेजेस शालाओं में अधोसंरचना की स्थिति एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा,06. हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा गुणवत्ता अभियान पर चर्चा,07. कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों की बनाये गये जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा,08. मेगा पीटीएम के आयोजन पर चर्चा,09. मुख्यमंत्री स्कूलजतन योजना/ लघु मरम्मत कार्यों की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा,10. समग्र शिक्षा (प्रारंभिक / माध्यमिक) के तहत संचालित योजना / चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा, 11. शालाओं में मलभुत सुविधाओं की स्थिति पर चर्चा,12. जर्जर / मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी,13. अपार आई.डी/यूडाईस पर चर्चा,14. उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा,15. अन्य बिंदु पर चर्चा की बात कही थी

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी जिला शक्ति नरेंद्र कुमार चंद्रा ने स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम गुणवत्ता उन्नयन अभियान 2024-25 के तहत जिले के लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया है कि हाईस्कूल – 80%,हायर सेकेण्डरी – 85% का लक्ष्य है,जिसमे कार्यक्रम की रूप रेखाः-(1)- प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम को 10 इकाई में विभाजन(2)- प्रत्येक इकाई के पूर्णता पश्चात विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट के आधार पर उस इकाई से कम से कम 10 संभावित प्रश्न उपलब्ध कराना(3)- इकाई मुल्यांकन हेतु 1 घंटे का समय निर्धारित किया जावे/ तद्‌नुसार प्रश्न देवें।(4)- इकाई परीक्षा के पूर्व संभावित प्रश्नों का अभ्यास कराना।(5)- माह के प्रत्येक सोमवार / गुरूवार के प्रथम दो कालखण्ड में किसी एक विषय का इकाई मुल्यांकन आयोजित कराना।(6)- त्रैमासिक परीक्षा माह सितम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना है, जिसमें कम से कम तीन इकाई से प्रश्न पूछा जावे।(7)- प्रश्न पत्र का निर्माण बोर्ड के प्रश्न पत्र के अनुरूप तैयार किया जावे।(8)- त्रैमासिक परीक्षा आयोजन के 10 दिवस के भीतर पी.टी.एम का आयोजन कर पालकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कराना।(9)- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नवम्बर के अंतिम सप्ताह से दिसम्बर द्वितीय माह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।(10)-अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पाठ्यक्रम के कम से कम 7 इकाई से प्रश्न पूछा जायेगा(11)-अर्द्धवार्षिक परीक्षा समाप्ति से 10 दिवस के भीतर पी.टी.एम का आयोजन कर पालकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कराना।(12)-अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र जिला स्तर से तैयार प्रश्नों के आधार पर लिया जावे / समय सारणी जिला स्तर से प्रसारित किया जावेगा।(13)-15 जनवरी तक प्रत्येक विषय के 10 ईकाई पाठ्यक्रम पूर्ण,(14)-16 जनवरी से माह 20 फरवरी तक में पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति जिसमें ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार संभावित प्रश्नों का इकाईवार कम से कम 02 बार अभ्यास कराना (15)-विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें प्रत्येक विषय के इकाई मुल्यांकन हेतु पृथक-पृथक मून्यांकन कॉपी तैयार कराना।(16)-प्रत्येक इकाई के मुल्यांकन पश्चात् समय पर मुल्यांकन कर छात्रों को कॉपी वापस करना, पालक का हस्ताक्षर प्राप्त करना, एवं अभिलेख संधारण करना (17)-आवश्यकता अनुसार बैगलेस डे शनिवार को विद्यार्थियों की समस्या समाधान हेतु अतिरिक्त कक्षा का व्यवस्था करना।(18)- पाठ्यक्रम अनुसार प्रत्येक इकाई से संबंधित प्रायोगिक कार्य साथ साथ कराया जावे।(19)-वार्षिक परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों में परीक्षा के तनाव को दुर करने हेतु मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जाना(20)-प्रत्येक दो माह में परीक्षा परिणाम उन्नयन अभियान की समीक्षा किया जाना। विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर दो-दो समीक्षा(21)-बोर्ड में 100% परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था को 15 अगस्त/शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जावेगा(22)-बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रो को जिला स्तर पर सम्मानित किया जावेगा।(23)-प्रत्येक विषय के लिए जिला स्तर पर वरिष्ठ शिक्षकों की 5 सदस्यीय समिति गठन किया जावेगा जो विषयों में आने वाले कठिनाईयों एवं परीक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।(24)-प्रत्येक विद्यालय हेतु जिला स्तर से अधिकारियों को दायित्व सौपा जावेगा, जो अभियान की सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे(25)-आशा है कि आप इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना शत् प्रतिशत योगदान देंगे

इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने उपरोक्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए शक्ति जिले के सभी विकासखंडो में सरकारी स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है, तथा ये सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं परीक्षा फल को लेकर निरंतर संपर्क कर समन्वय बनाकर कार्य करेंगे

शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग Console Corptech
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शक्ति द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को लेकर नियुक्त स्कूलों के नोडल अधिकारी
शक्ति जिले में परीक्षा गुणवत्ता को लेकर जिला शिक्षा विभाग की संपन्न हुई बैठक, कलेक्टर साहब के निर्देश पर DEO एन के चंद्रा ने ली बैठक, प्रत्येक स्कूलों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी, स्कूलों में अब परीक्षा परिणाम का होगा लक्ष्य निर्धारित, कलेक्टर टोपनो साहाब कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग Console Corptech
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शक्ति द्वारा शिक्षा गुणवत्ता को लेकर नियुक्त स्कूलों के नोडल अधिकारी

Back to top button