छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे शक्ति जिले के राइस मिलर- जिले के कलेक्टर एवं क्षेत्रीय सांसद से मिलकर बताई पीड़ा, राइस मिलरो ने कहा^ सीएमआर कार्य में हो रही परेशानियों का त्वरित निरीकरण,लंबित भुगतान की प्रक्रिया हो प्रारंभ,वर्ना बंद होने की कगार पर आ जाएंगी जिले की राइस मिले, शक्ति के रेक पॉइंट एवं संग्रहण केंद्र को पुनः प्रारंभ करने की की गई बड़ी मांग

आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे शक्ति जिले के राइस मिलर- जिले के कलेक्टर एवं क्षेत्रीय सांसद से मिलकर बताई पीड़ा, राइस मिलरो ने कहा^ सीएमआर कार्य में हो रही परेशानियों का त्वरित निरीकरण,लंबित भुगतान की प्रक्रिया हो प्रारंभ,वर्ना बंद होने की कगार पर आ जाएंगी जिले की राइस मिले, शक्ति के रेक पॉइंट एवं संग्रहण केंद्र को पुनः प्रारंभ करने की की गई बड़ी मांग Console Corptech
कलेक्टर से मुलाकात करते जिला चावल उद्योग संघ शक्ति के सदस्य

आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे शक्ति जिले के राइस मिलर- जिले के कलेक्टर एवं क्षेत्रीय सांसद से मिलकर बताई पीड़ा, राइस मिलरो ने कहा^ सीएमआर कार्य में हो रही परेशानियों का त्वरित निरीकरण,लंबित भुगतान की प्रक्रिया हो प्रारंभ,वर्ना बंद होने की कगार पर आ जाएंगी जिले की राइस मिले

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राइस माइरों के प्रति बनाई गई नीतियों से परेशान जिला चावल उद्योग संघ शक्ति जिले के सदस्यों ने शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो एवं जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से मिलकर उन्हें सीएमआर कार्य में आ रही परेशानियों को देखते हुए एक ज्ञापन सौपा है तथा लंबी चर्चा करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है,एवं उपरोक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण की भी मांग की है, जिला चावल उद्योग संघ शक्ति के सदस्यों के मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर एवं सांसद महोदय को बताया कि हमारा जिला सक्ती शासन की महत्वकांक्षी धान खरीदी एवं CMR चांवल जमा योजना में सदैव ही अग्रणी रहा है। परन्तु चालू विपणन वर्ष में मिलर अत्यंत गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे है

जिला चावल उद्योग संघ सक्ति का कहना है कि मिलर का पूर्व वर्षों का काफी भुगतान लंबित है, जिस वजह से वर्ष 2023-24 की कस्टम मिलिंग का चांवल जमा करने में मिलर्स को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड रहा है। मिलर्स द्वारा उठाव किये धान में 5-6% सुखत आ रही है एवं बिजली बिल, हमाली, परिवहन आदि के लिए मिलर्स के पारा राशी का आभाव है, जिसके कारण मिलर आर्थिक रूप से खुद को काफी असहाय महसूस कर रहा है

जिला चावल उद्योग संघ शक्ति के सदस्यों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि हमारी समस्याओं को देखते हुए निग्न मदों का भुगतान शासन में दिलवाने का कष्ट करें,वर्ष 2022-23 की बचत प्रोत्साहन राशी 60/- विंटल, चांवल परिवहन तथा बारदाना यूसेज चार्जेज वर्ष 2021-22, 2022-23 में IHDEP बारदाने में कटौती की गई राशी का तत्काल भुगतान किया जाए,भुगतान वर्ष 2023-24 का FRK एवं CMR मिलिंग का पार्ट विल का भुगतान हो

जिला चावल उद्योग संघ ने अपने ज्ञापन में कलेक्टर एवं सांसद महोदय को अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया है कि जिला सक्ती चांवल जमा हेतु स्थानाभाव से गुजर रहा है,जिसके चलते दिसम्बर माह तक भी चावल जमा हो पाना संभव नहीं लग रहा है, इस वर्ष मिलर को धान का उठाव किये 10 माह हो चुके है, धान पुराना होने के कारण निर्मित चावल की उम्र भी एफसीआई के नियमो के अनुसार MIT (colour test) में पास नही हो पा रही है, फलस्वरूप लॉट रिजेक्ट की जा रही है, अतः इस वर्ष CMR जमा हेतु MIT test में छूट देने का प्रावधान करने हेतु भी आपसे आग्रह है, उपरोक्त कारण से धान की क्वालिटी तथा वजन में काफी ज्यादा नुकसान मिलर्स को उठाना पड रहा है

जिला चावल उद्योग संघ शक्ति का कहना है कि 1 नवम्बर से पुनःधान खरीदी का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा, उससे पूर्व चालू वर्ष के चांवल जमा हेतु सकरात्मक प्रयासो की आवश्यकता है,जिसके अंतर्गत सक्ती जिले हेतु अधिकाधिक रेक मोवमेंट लाये जाये, जिससे चांवल जमा हेतु यथोचित स्थान बनाया जा सके।सक्ती रेक पॉइंट को यथाशीघ्र प्रारंभ किया जावे जिससे हमें और अधिक रेक मोवमेंट प्राप्त हो सके,अत्यधिक चांवल उपार्जन के दृष्टिगत नए गोदामों के निर्माण एवं अधिग्रहण हेतु भी हमारे निम्नांकित सुझाव हैं जिस पर तत्काल अमल किया जाए,सक्ती संग्रहण केंद्र पुनः प्रारंभ किया जाये,तथा उपरोक्त प्रयासों के द्वारा चालू वर्ष का कार्य उचित ढंग से निष्पादित किया जा सकेगा तथा आगामी वृहद् धन उपार्जन एवं निराकरण योजना हेतु हम मिलर नयी उर्जा के साथ शासन के साथ खड़े रहेंगे

कलेक्टर एवं सांसद महोदय से मिलने गए जिला चावल उद्योग संघ शक्ति के प्रतिनिधि मंडल में दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा ग्रुप बाराद्वार), रवि जिंदल बंटी (शंकर चावल उद्योग), मुकुंद केडिया राधेश्याम अग्रवाल राधे, मोनू शर्मा, मुकेश जिंदल शाहिद काफी संख्या में जिले के राइस मिलर्स उपस्थित थे तथा जिला चावल उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर एवं सांसद महोदय ने भी उनकी मांगों पर आवश्यक पहल करने का भी आश्वासन दिया है

Back to top button