महिला बाल विकास शक्ति परियोजना द्वारा क्षेत्र में निकाला गया सुपोषण रथ, रथ के माध्यम से गांव-गांव में लोगों को वजन तिहार एवं पोषण माह के लिए किया जाएगा जागरूक, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में चल रहा कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शक्ति द्वारा शक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो एवं जिला परियोजना अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता के दिशा निर्देशन में शक्ति विकासखंड के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में चल रहे वजन त्यौहार एवं पोषण माह का व्यापक रूप से प्रचार प्रचार किया जा रहा है, विभाग की शक्ति विकासखंड की परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर के मार्गदर्शन में जहां सभी सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका तत्परता के साथ जुटे हुए हैं तो वहीं 20 सितंबर को परियोजना क्षेत्र में सुपोषण रथ रवाना किया गया यह रथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वजन त्यौहार एवं पोषण माह के लिए जहां प्रचार प्रचार करेगा वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरुक भी किया जाएगा, इस संबंध में परियोजना शक्ति की अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर ने बताया की शक्ति परियोजना क्षेत्र में 1 सितंबर से प्रारंभ हुआ राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम बेहतर ढंग से चल रहा है तथा इस कार्यक्रम में जहां सभी लोग एकजुट होकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दे रहे हैं, तो वहीं प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन किया जा रहा है,एवं बच्चों को सुपोषित बनाने की दिशा में पहल की जा रही है