

आबकारी विभाग के वृत्त डभरा ने करी अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामार कारवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवम जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के चिन्हांकित स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई । इस तारतम्य में वृत्त डभरा के ग्राम छुछुभाठा में नंदलाल जोलहे पिता जगदास उम्र 52 वर्ष के रहवासी मकान से 8 ली महुआ शराब बरामद होने से 34(2) आब अधि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया,उक्त कार्यवाही में वृत्त डभरा प्रभारी धीरज नायक , आ प्र.आर पैत्रुस मिंज , आब आर . प्रकाश थकांचन स्टाफ भारती यादव का योगदान रहा, आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से जहां अवैध महुआ शराब एवं अवैध महुआ लहान संग्रहण करने वाले लोगों में दशहत मची हुई है, तो वहीं आबकारी विभाग भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सक्रियता के साथ काम कर रहा है


