



उपसंचालक कृषि शक्ति ने खाद-दवा विक्रेताओं को जारी किया नोटिस,विभागीय नियमों को की जा रही थी अवेलहना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- उप संचालक जिला कृषि शक्ति ने शक्ति विकासखंड के ग्राम मोहंदीखुर्द के दो दवा विक्रेताओं को नोटिसजारी किया है,पंजीकृत श्रोत प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य विनिर्माताओं से प्राप्त कर व्यवसाय किया जा रहा था,किसानों को गुणवत्तायुक्त दवा, खाद व बीज मिल सके, प्रयोगशाला भेजा जा रहा नमूना,जिले के खाद, बीज एवं दवा विक्रेताओं का सतत् निरीक्षण जारी है। गुणवत्ता जाँच के लिए निरीक्षकों के द्वारा नमूना लेकर जाँच कराये जा रहे रहे हैं। विकय स्थल में अनियमितता पाई जाने पर अथवा गुणवत्ताहीन सामाग्री वितरण पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है
कलेक्टर सक्ती अमृत विकास तोपनो के द्वारा जिले के सभी खाद, बीज एवं दवा दुकानों का नियमित जाँच करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही गुणवत्ताहीन सामाग्री का वितरण पर रोक लगाने के लिए नमूना जॉच लेकर कराने के निर्देश दिये गये हैं,विगत दिवस विकास खण्ड स्तरीय टीम वतन जाधव (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी), कृष्णा सिंह पैकरा (कीटनाशी निरीक्षक), टी.पी.पटेल (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), योगेश महेश (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) एवं मैदानी अमलों के उपस्थिति में मालखरौदा के ग्राम मोहंदीखुर्द स्थित विक्रेता ममता कृषि केन्द्र एवं आकाश कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, जॉच में व्यापारी द्वारा कीटनाशक लाईसेंस में पंजीकृत श्रोत प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य विनिर्माताओं से प्राप्त कर व्यवसाय किया जा रहा था, साथ ही विकय स्थल पर विकय दर चस्पा नही किया गया था. एवं स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, मासिक प्रतिवेदन विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नही किया गया,उपरोक्तानुसार फर्म संचालकों के द्वारा कीटनाशी अधिनियम-1968 एवं नियम 1971 के प्रावधानों के उल्लघंन पाये जाने के कारण कड़ी चेतावनी देते हुए कारण बताओं नोटिश जारी कर 07 दिवस के भीतर समाधानकारक जवाब देने हेतु कहा गया है
उप संचालक कृषि सक्ती के द्वारा बताया गया कि किसानो को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं दवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। विक्रेताओं के दुकानों से नमूना लेकर जाँच कराये जा रहे हैं। यह कार्य सतत् जारी रहेगा। जिन विक्रेताओं के द्वारा ग्रणवत्ताहीन सामाग्री विक्रय पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी