सड़क पर दिखेंगे जनप्रतिनिधि– नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, 25 जून को करेंगे नेशनल हाईवे जाम, मामला हाईवे की निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का, कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई पहल, 7 सालों में भी पूरा नहीं हुआ काम
सड़क पर दिखेंगे जनप्रतिनिधि– नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, 25 जून को करेंगे नेशनल हाईवे जाम, मामला हाईवे की निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का, कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई पहल
शक्ति छत्तीसगढ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- बाराद्वार शहर के अंदर से होकर निकली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क में निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का खामियाजा आम जनता भुगत रही है, तथा नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने 24 जून को एसडीएम शक्ति को ज्ञापन प्रेषित कर बताया है कि हम संबंधित निर्माण एजेंसी एवं विभागीय अधिकारियों की मनमानी से परेशान हो चुके हैं, तथा मजबूरन 25 जून को आंदोलन करेंगे,विगत दिनों नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी सहित सभी पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अनुपस्थिति में कार्यालय में अपना ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में नेशनल हाईवे के ठेकेदार तथा अधिकारियों के कार्य के प्रति उदासीनता का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे में सड़क निर्माण के अलावा अन्य सभी कार्य अघूरे तथा ठप पड़े हुए हैं जिसके कारण नगरवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आधे अधूरे कार्य से आए दिन दूर्घटना होती रहती है। नगर के मध्य से गुजरे नेशनल हाईवे में सड़क के साथ नाली निर्माण का कार्य भी होना था लेकिन ठेकेदार तथा अधिकारियों के उदासीनता से नाली निर्माण अधूरा है, जिससे आने वाले बरसात में इसका खामियाजा नगरवासियों को उठाना पड़ेगा।सात सालों से निर्माणाधीन नेशनल हाईवे में अभी तक नाली का निर्माण पूर्ण नहीं होना विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदार के कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है, वहीं नाली को नगर के बाहर नाले में जोड़ने की जगह उसे मुक्ताराजा के जूना तालाब में जोड़ दिया गया है।एप्रोच सड़क का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है,साथ ही पेबर ब्लाक का कार्य भी कछुआ गति से किया जा रहा है।इन सभी कार्यों में हो रही घोर लापरवाही तथा समय सीमा से कहीं अधिक समय तक कार्य पूर्ण नहीं होने से नगरवासियों तथा जनप्रतिनिधियों में काफी रोष व्याप्त है इन सभी कार्यों को पूर्ण कराने हेतु तथा बरसात में पिछले छः वर्षों तक जिस समस्या से नगरवासी परेशान हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु कई बार विभागीय अधिकारियों से तथा अब कलेक्टर को सूचित किया गया है था लेकिन कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के पश्चात भी विभागीय अधिकारी तथा ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आए हैं उनकी ओर से कार्य को पूर्ण करने या समस्या के समाधान हेतु नगर के जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी आज दिनांक तक नहीं की गई जिससे क्षुब्ध होकर जनप्रतिनिधि तथा नगरवासी दिनांक 25 जून को सुबह दस बजे नेशनल हाईवे जैजैपुर चौक में चक्काजाम करेंगे
नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता विजय सूर्यवंशी का कहना है कि जिसकी सूचना उन्होंने एसडीएम सक्ती, तहसीलदार बाराद्वार तथा थाना प्रभारी को दे दी है,कई बार विभागीय अधिकारी तथा ठेकेदार से इन सभी समस्याओं के लिए बातचीत की गई थी लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया नगर की जनता पिछले छः वर्षों से बारिश में काफी परेशानी का सामना करते हैं हमने नेशनल हाईवे के ईएनसी पिपरे जी को भी इसकी जानकारी प्रदान की लेकिन अब भी कोई वार्ता या पहल नहीं होने से हम सभी चक्काजाम करने पर विवश हैं