



शक्ति के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वतंत्रता की वर्षगाँठ पर हुआ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों में दिखा आजादी के जश्न को लेकर उत्साह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-सक्ति के प्रतिष्ठित ख्याति प्राप्त अंग्रेजी माध्यम के स्कूल लिटिल फ्लावर में आजादी का जश्न के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर अनीस मोहम्मद शेख एवं टी. पी. उपाध्याय तथा विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती संध्या सोनी ने ध्वजारोहण किया।उन्होने आजादी के लिये देश के वीर सपूतों द्वारा किये गए कार्यो एवम बलिदानों को याद किया। तथा कहा कि हम उन्ही की बदौलत स्वतंत्रता प्राप्त कर पाएं हैं। सभी लोगो ने शूरवीरों को यादकर श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर टीवी उपाध्याय ने कहा कि आज पूरे देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जहां हर घर तिरंगा कार्यक्रम चल रहा है, तो वहीं हम सभी को राष्ट्र के प्रति एक सजग नागरिक होने की जिम्मेदारियो का निर्वहन करना चाहिए एवं हम स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें
साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। जिसे सभी ने सराहा।साथ ही साथ गीत,भाषण, नृत्य,की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।गतवर्ष विद्यालय के बेस्ट स्टूडेंट्स, बेस्ट अटेंडेंस,बेस्ट इंटेलिजेंट,बेस्ट डिसिप्लिन का अवॉर्ड प्रदान किया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स परिवार का विशेष योगदान रहा
