अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं आमसभा 17-18 अगस्त को बिलासपुर में, स्वतंत्रता दिवस पर परिषद ने किया ध्वजारोहण एवं श्रावणी मास का रुद्राभिषेक, अस्पताल परिसर में लाफ्टर महासंघ ने किया वृक्षारोपण का सघन कार्यक्रम, शिवजी की आराधना में जुटे परिषद के सदस्य
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं आमसभा 17 अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस पर परिषद ने किया ध्वजारोहण एवं श्रावणी मास का रुद्राभिषेक, अस्पताल परिसर में लाफ्टर महासंघ ने किया वृक्षारोपण का सघन कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 24वां राष्ट्रीय अधिवेशन आमसभा एवं विकलांग विषयक विमर्श 13वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 17 एवं 18 अगस्त 2024 को बिलासपुर शहर के गीतादेवी रामचन्द्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड से कोनी बाई पास, मोपका, बिलासपुर (छ.ग.) पिन: 495 006 मैं किया गया है उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि 24वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन, आमसभा तथा विकलांग विमर्श विषयक 13वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी 17 एवं 18 अगस्त 2024 को होंगी जिसमे दिनांक : 17 अगस्त 2024, शनिवार को पंजीयन-प्रातः 09.30 से 10.30 बजे तक, उद्घाटन एवं राष्ट्रीय अधिवेशन, आमसभा पूर्वाह्न 10.30 से दोप. 1.30 बजे तक,भोजनावकाश दोप. 1.30 से 2.30 बजे तक,विकलांग-विमर्श: राष्ट्रीय संगोष्ठी (तकनीकी सत्र),शोधपत्र-प्रस्तुति दोप. 2.30 से शाम 5.30 बजे तक विकलांगपरक कवि सम्मेलन शाम 5.30 से शाम 7.00 बजे तक एवम दिनांक : 18 अगस्त 2024, रविवार को विकलांग-विमर्श: राष्ट्रीय संगोष्ठी (तकनीकी सत्र) प्रातः 10.00 से दोप. 1.00 बजे तक,भोजनावकाश दोप. 1.00 से 2.00 बजे तक समापन दोप. 2.30 से सायं 4.30 बजे तक होंगी, उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के डॉ. विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अ.भा.वि.चे. परिषद निदेशक प्रयास प्रकाशन, बिलासपुर मो. 9229879898,राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् मो.: 9752282222,मदनमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद मो. 9425536246 सिर्फ जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी, अखिल भारतीय विकलांग चीता परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर ने परिषद के सभी पदाधिकारी- सदस्यों को इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से पहुंचने की अपील की है
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर परिषद के अस्पताल परिसर में हुआ ध्वजारोहण, वृक्षारोपण एवं रुद्राभिषेक
शक्ति- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के बिलासपुर मोपका में स्थित अनुसंधान एवं चिकित्सालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, इस अवसर पर जहां भारत माता की आरती, पूजा- अर्चना के साथ ही तिरंगा फहराया गया,तो वहीं इस दौरान बिलासपुर के प्रसिद्ध लाफ्टर महासंघ के सदस्यों ने भी परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा वर्तमान में चल रहे श्रावणी मास के पावन पर्व पर भी अस्पताल परिसर में भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें परिषद के सभी सदस्यों ने सह परिवार उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे