


शक्ति के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व हाथी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और नशामुक्ति पर हुआ शपथ कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में दिनांक- 12 अगस्त 2024 को विश्व हाथी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और नशामुक्ति पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।शासन के निर्देशानुसार इन विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।छात्र छात्राओं को हाथियों के सरंक्षण ,उनकी विलुप्ति के कारण और उनकी संख्या में वृद्धि के लिए संदेश दिया गया और शपथ दिलाया गया,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा नशामुक्ति पर शपथ दिलाया गया और सभी को नशे से दूर रहने का संकल्प लेने को कहा गया । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना)द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में डॉ शकुंतला राज, प्रो ऋतु पटेल प्रो सीमा साहू प्रो यज्ञचरण राठिया ,राजकुमार निर्मलकर और छात्र छात्राएं सहित स्टाफ उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा किया गया,आभार प्रदर्शन प्रो ऋतु पटेल द्वारा किया गया।