शक्ति के जे एल एन डी कॉलेज,जेबीडीएवी स्कूल एवं बाराद्वार की मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा का हुआ विधानसभा स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जे. एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती मे एक विश्व एक स्वास्थ्य” थीम पर आधारित नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर 21 जून को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं एन.सी. सी. के कैडेटों एवं महाविद्यालयीन प्राध्यापकों / कर्मचारियों द्वारा योग का गरिमामय आयोजन किया गया,पंतजलि योगपीठ प्रशिक्षिका एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा द्वारा सभी को योग कराया गया योग से संबंधित लाभ के बारे में बताते हुए डॉ. पाहवा ने कहा योग एक ऐसी विधा है जो न सिर्फ शारीरिक वरन मानसिक, सामाजिक और नैतिक स्तर पर हमें स्वास्थ्य बनाये रखने में सहायता करता है, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए विद्यमान अनेकानेक विधाओं में योग ही सर्वश्रेष्ठ माना गया है, क्योंकि योग बच्चे- बुढे, स्त्री-पुरुष, हर वर्ग इसे कर सकता है, हर मौसम में हर वातावरण में हर उम्र वर्ग मे स्वस्थ रहते हुए या किसी रोग के होने पर भी योग किया जा सकता है, एवं रोग को ठीक किया जा सकता है, बस योग मे आवश्यकता है तो सिर्फ हमारी इच्छाशक्ति की,नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने योग से संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया,तथा सभी को योगाभ्यास कराया। इस आयोजन में महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं एन. एस.एस. स्वयं सेवक एन.सी.सी. कैडेट और छात्र-छात्रायें उपस्थित थे
शक्ति के जेबीडीएव्ही स्कूल में 21 जून को हुआ योग दिवस जोशीले अंदाज के साथ
सकती-सकती के जे.बी.डी.ए.व्ही.हा.से. स्कूल कसेर पारा सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही जोश के साथ मनाया गया बहुत अधिक मात्रा में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायी,डायरेक्टर अनिल दरयानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य के. नागमणी राय ने सभी बच्चों के साथ सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र किया तत्पश्चात योग शिक्षक आर एन. धीवर ने मण्डूक आसन, मकरासन, धनुरासन, ताडासन, सुखासन, पद्मासन, भुजंगआसन, के अनेक आसनों को सिखाया तथा उनका महत्व बताया,तत्पश्चात् प्राचार्य द्वारा बच्चों को प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा ध्यान एवं योग का हमारे जीवन पर महत्व पर प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर श्री अनिल दस्थानी ने योग का हम सभी के जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने हेतु ध्यान एवं योग लाभकारी बताते हुए इसे अपने जीवन में आत्मसाध करने की सलाह दिले,इस अवसर पर संस्था के विशाल यादव, शहनाज बानो कृष्णा राव राजेश पटेल, अंजली राज, नज्मा खान, मनीषा चौहान, बबली फूलेश्वरी पटेल, सूरज कुमार चौहान आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी,योगाभ्यास के पश्चात सभी को पौष्टिक नाश्ता कराया गया
बाराद्वार शहर की मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा ने किया सक्ती विधानसभा में 9 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू रहे मौजूद
सकती- भारतीय जनता पार्टी सक्ती विधानसभा स्तरीय 9 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मारवाड़ी धर्मशाला भवन बाराद्वार में मनाया गया,प्रशिक्षित योगाचार्य श्रीमति कमलेश्वरी दीदी ने योगाभ्यास को बड़े अच्छे सुंदर ढंग से सबके बीच में ताडासन, पादहस्तासन, शीर्षासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, धनुरासन भुजंगासन का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ. खिलावन साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 90 दिन में ही 193 सदस्य देशों में से 177 सदस्यों ने एक साथ ध्वनिमत से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया जिससे हमारे देश के साथ-साथ पूरे विश्व में योगाभ्यास आरंभ किया गया ।योग के बारे में पूरे देश के लोगों को तथा योग के मानव जीवन में महत्व की जानकारी प्राप्त हुई, जिला के प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने भी योग के महत्व के बारे में बहुत ही सहज और सरल तरीका से सबके बीच में रखा।उन्होंने कहा कि योग से मनुष्य की शरीर और मस्तिष्क को फायदेमंद होता है, मन को शांति और शरीर स्वस्थ रहता है, इस तरीका से योग हमेशा नियमित करते रहना का उचित मार्गदर्शन दिया, कार्यक्रम के प्रभारी हेतराम देवांगन ने कहा कि किसी भी दर्शन,धर्म या संस्कृति के लिए राज्य के संरक्षण के बिना जीवित रहना बहुत ही मुश्किल होता है इसी तरह योग लगभग अनाथ की तरह अब तक अस्तित्व में था,अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक मान्यता देकर योग के लाभ को पूरी दुनिया में फैलाया है कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के सहप्रभारी अन्नपूर्णा राठौर , महामंत्री दीपक ठाकुर ,गेंदराम मनहर , महावीर राठौर , गोपाल जोशी ,सेवती साहू , डॉ.धीरेंद्र खूटे , सुनील कलानोरिया ,श्यामलाल राठौर ,जय प्रकाश साहू ,राधेश्याम साहू , श्याम लाल पटेल,राकेश अग्रवाल, बसंत सूर्या,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन एवं आभार बाराद्वार के मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर ने किया।