20 जून को रथद्वितीया पर निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,सक्ति के राधाकृष्ण मंदिर से बेरी मंदिर पहुंचेगी रथ यात्रा, शाम 5:00 बजे मां दुर्गा मंदिर एवं चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति निकालेगी भव्य रथयात्रा, खरसिया में शाम 6:00 बजे से होगा 24 वा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं रथद्वितीया पर्व का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ द्वारा




20 जून को रथद्वितीया पर निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,सक्ति के राधाकृष्ण मंदिर से बेरी मंदिर पहुंचेगी रथ यात्रा, शाम 5:00 बजे मां दुर्गा मंदिर एवं चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति निकालेगी भव्य रथयात्रा, खरसिया में शाम 6:00 बजे से होगा 24 वा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं रथद्वितीया पर्व का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ द्वारा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 20 जून को पूरे देश- दुनिया में जहां जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथ यात्रा का पुनीत पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, एवं जगन्नाथपुरी में जहां इस अवसर पर भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी तो वही शक्ति शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर से शाम रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो कि बुधवारी बाजार, गुरुद्वारा रोड,हटरी रोड, अग्रसेन चौक होते हुए मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाला मंदिर पहुंचेगी, तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति समिति के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने समस्त धर्म प्रेमियों को इस रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है
मां दुर्गा मंदिर एवं श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति निकालेगी रथयात्रा
सक्ति- 20 जून की शाम 5:00 मां दुर्गा मंदिर शनि मंदिर के पास शक्ति एवं श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन दुर्गा मंदिर से किया गया है,जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी, आयोजक संस्था ने समस्त धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है, उपरोक्त जानकारी चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति शक्ति के संयोजक हेमंत देवांगन ने दी है
गायत्री शक्तिपीठ का 24 वा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं रथद्वितीया पर्व 20 जून की शाम 6:00 बजे
सक्ति-खरसिया शहर के प्रतिष्ठित धार्मिक ट्रस्ट गायत्री शक्तिपीठ का 24 वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं रथद्वितीया पर्व का आयोजन शाम 6:00 से श्री गायत्री शक्ति पीठ परिसर खरसिया में डॉ प्रणव पंड्या की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ खरसिया के मुख्य ट्रस्टी सुरेश कबूलपुरिया ने बताया कि शाम 6:00 बजे से वैदिक मंत्रोच्चार, संगीतमय महा द्वीप यज्ञ, महाआरती एवं सार्वजनिक भंडारा प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा एवं इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर पर्व एवं पूजा अर्चना के भी कार्यक्रम होंगे, मुख्य ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने भी सभी धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है