



श्री नारायणी सेवा समिति एवं राधा सखी परिकर द्वारा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक शक्ति में होगी शिव महापुराण कथा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर की श्री नारायणी सेवा समिति एवं श्री राधा सखी परिकर द्वारा आगामी 27 जुलाई से 2 अगस्त तक शक्ति की हटरी धर्मशाला में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री नारायणी सेवा समिति की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती हेमलता बंसल ने बताया कि शिव महापुराण कथा में श्री धाम वृंदावन के विष्णु कांत जी महाराज अपने अमृतमय वाणी से शिव महापुराण का कार्यक्रम संपन्न करेंगे तथा उपरोक्त आयोजन में प्रतिदिन सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक अभिषेक एवं दोपहर 3:00 से 6:00 तक शिव महापुराण कथा का कार्यक्रम होगा, आयोजन समिति ने सभी शिव भक्तों, धर्म प्रेमियों को सह परिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है