अड़भार नगर पंचायत की पार्षद दिशु बनियाराम रात्रे को छत्तीसगढ़ शासन ने किया कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त, 2 जुलाई को नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने किया आदेश, भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष, शहर का विकास होगा तेजी से, दिशु ने कहा-रुके कामों को करेंगी पूरा, अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ, इस दिशा में करेंगी पहल




अड़भार नगर पंचायत की पार्षद दिशु बनियाराम रात्रे को छत्तीसगढ़ शासन ने किया कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त, 2 जुलाई को नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने किया आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले की मालखरौदा विकासखंड की नगर पंचायत अड़भार में विगत महीनो तत्कालीन कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा हुआ था, तथा इसी बीच विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई थी, तथा आने वाले नवंबर- दिसंबर 2024 में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं, एवं छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने 2 जुलाई 2024 को एक आदेश जारी कर नगर पंचायत अड़भार की वार्ड क्रमांक- 15 की पार्षद सूत्री दिशु बनिया राम रात्रे को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है
सुश्री दिशु बनियाराम रात्रे को नगर पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की एवं मिठाइयां बांटी, तो वहीं नगर पंचायत के भाजपा समर्थित पार्षदों में भी प्रसन्नता की लहर देखी जा रही है,तथा ज्ञात हो की सुश्री बनिया राम रात्रे भारतीय जनता पार्टी अड़भार मंडल की एक सक्रिय पदाधिकारी है, तथा वे विगत एक लंबे समय से भाजपा में काम कर रही हैं एवं उनके पिता बनिया राम रात्रे भी जहां सामाजिक रूप से पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं तो वहीं पार्टी के प्रति भी समर्पित होकर वे सदैव अपना योगदान देते हैं, वहीं दिशु बनिया राम रात्रे ने अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि वे आने वाले दिनों में अपने कार्यकाल में नगर पंचायत क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के मार्गदर्शन में विकास के लिए काम करेंगी तथा जो कार्य नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं हो पाए उन्हें वह पूरा करेंगी एवं मां अष्टभुजी देवी कि इस नगरी में समस्त नागरिको को शासन की समस्त योजनाओ का लाभ मिल सके इस दिशा में वे पहल करेंगी
